Social Media ke prakar | types of social media in hindi

 दोस्तों Social Media एक ऐसा Websites या web Application है जो user के लिए एक ऐसा Platform Provide करता है जिससे जुड़ कर user एक दूसरे से बातचीत कर सकते है और कोई message ,images ,audio, Video इत्यादि को अपने दोस्तों सगे सम्बंधियो और पूरी दुनिया के साथ share कर सकते हैsocial media का प्रयोग लगभग हर क्षेत्र के लोग करते है जैसे कोई  Education Institute शिक्षा से सम्बंधित जानकारी को लोगो तक पहुंचाने के लिए करती है ,Business  अपने Product को Sell करने के लिए  Social Media पर Advertise और Promote करती है, Medical Sector Medicines की जानकारी को लोगो को बताने के लिए Social media का प्रयोग करती है .

दोस्तों बर्तमान समय में 2023 में पूरी दुनिया में 4 Billion से ज्यादा लोग Social media का प्रयोग करते है , और ये संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है 

दोस्तों  Social media कई तरह के होते है लोग अपनी अपनी जरूरतों के अनुसार इसका  प्रयोग करते है जैसे कुछ कुछ Social media से आप सिर्फ message या text से बात कर सकते है  तो कुछ  social media हमें  images, audio, video  share करने की सुविधा  देती  है, तो कुछ Social media से आप Live एक दूसरे से connect हो सकते है

दोस्तों इस Article में मैं आपको बताऊंगा की social media कितने प्रकार के होते है और और हर प्रकार का social media किस तरह से काम करता है और वह किस तरह  प्रयोग  किया जाता है .

types of social media in hindi

    Social networking Sites

    दोस्तों social Networking Sites से लोग एक दूसरे से जुड़ सकते है  इसके साथ साथ Social Media की  सहायता से कोई भी व्यक्ति किसी Specific Group से जुड़ सकता है . दोस्तों Social Networking  Sites  से आप अपने राय ,विचारो या फिर किसी जानकारी को अपने दोस्तों , सगे सम्बंधियो या किसी अन्य व्यक्ति के साथ text,images,audio,video के माध्यम से share कर सकते है . कंपनी अपने product को sell  करने के लिए social media network sites पर अपने product की Advertising और Marketing  करती है. दोस्तों social Networking Sites आपको यह सुविधा देती  है आप किसी पहले से Upload किये गए Post पर Likes और comment कर सकते है और उस Post को किसी और के साथ Share कर  सकते है . कुछ Social Networking Sites के उदाहरण है Facebook, Instagram, Twitter, Linkedin  इत्यादि है

     

    Media Sharing Network

    दोस्तों Media Sharing Network के द्वारा कोई भी user किसी जानकारी, Photo, Audio, video के माध्यम से पूरी दुनिया के साथ share कर सकता है और दुनिया का कोई भी user media sharing  network से जुड़कर अपने जरुरत या फिर अपनी रूची के अनुसार इन जानकारी को ले सकते है या इन  जानकारी का लाभ उठा सकते है.

    दोस्तों social media यह सुविधा प्रदान करता है की कोई भी user इससे जुड़कर Photo, video, audio, animated video को अपने दोस्तों ,रिस्तेदारो या किसी और व्यक्ति के साथ share कर सकता है. कोई  company या कोई  business अपने Product को promote करने के लिए media  sharing  Network का प्रयोग करती है ज्यादातर Business अपने Brand की या फिर आपने Product की जानकारी लोगो में फैलाने की लिए  अपने  Product की Advertising या Marketing  Images, Graphics, Video, Animation के माध्यम से करती है .

     

    Discussion forum

    Discussion forum एक Websites या Web Application होता है जीससे बहोत से लोग जुड़े होते है.  Discussion Forum पर लोग प्रश्न या सवाल पूछते है और जिन्हे जवाब देना होता है वो इन प्रश्न का जवाब  देते है. दोस्तों Discussion Form एक ऐसा मंच होता है जहॉ कोई भी User अपने प्रश्न का जवाब पा  सकता है . दोस्तों बर्तमान समय में Discussion forum का बहोत ज्यादा प्रयोग किया जाता है, यहाँ पर  लोग Technology, Sports,Health, News, Latest News से सम्बंधित सवाल पूछते है और अन्य लोगो द्वारा इनका जवाब दिया जाता है , इस तरह लोग जानकारी को एक दूसरे के साथ शेयर करते है . कुछ Discussion Form के उदाहरण है Quora, Reddit,StackOverFlow इत्यादि .

     

    Bookmarking And Content Creating Network

    दोस्तों यह एक ऐसी Websites या Web Application होती है जहाँ लोग आपने विचारो , Ideas या किसी जानकारी को images के माध्यम से share करते है , कोई Company अपने Product की Marketing  के लिए भी इन Social media Platform का प्रयोग करती है. किसी दूसरे Websites ,Blog, Social media इत्यादि पर Traffic भेजने के लिए भी Bookmarking Websites या Web Applications का प्रयोग किया जाता है . Bookmarking And Content Creating Network के उदाहरण है Pinterest  इत्यादि .

     

    Consumer Review Network या Social Review Sites

    Consumer review Networks के अंतर्गत ऐसे Websites या Web Applications आते है जिस पर  किसी Product या किसी Services का Reviews किया जाता है. Reviews के अंदर ये बताया जाता है की किसी भी Product में क्या क्या विशेषताएं है और उसमे क्या क्या कमिया है . Customer Reviews  Network का प्रयोग ज्यादातर किसी Business या किसी Company के द्वारा किया जाता है, कंपनी अपने Product का  Review Websites से करती है इसके साथ साथ Customer किसी Product का Reviews  इस Platform द्वारा लोगो को बताती है यदि Reviews अच्छी या सकारात्मक होती है तो कंपनी के किसी  Product की Sell होने की सम्भावना ज्यादा होती है , और ज्यादा से ज्यादा लोग किसी Product को Buy  करते है.

    Social Review Sites के द्वारा किसी Company को उसके Product में कोई कमी होती है तो उसका पता  चल जाता है जिससे Company अपने Product में सुधार करती है.Social Review Sites के उदाहरण है Glassdoor, Tripadvisor ,Trustradius इत्यादि.

     

    Blogging And Publishing Network

    Blogging And Publishing Network Social media का एक प्रकार है जहां पर कोई भी व्यक्ति Content या Articles या किसी जानकारी को Publish कर सकता है और कोई भी व्यक्ति इस Article को या इस जानकारी को अपनी जरुरत के अनुसार उपयोग में ले सकता है . Blogging का प्रयोग किसी जानकारी या किसी न्यूज़  को publish करने के लिए किया जाता है . Blog पर आप अपनी रूचि,Knowledge,Talent के अनुसार जानकारी को share कर सकते है और दुनिया का कोई भी व्यक्ति Internet के माध्यम से Google Search के द्वारा इन जानकारी को प्राप्त कर सकता है. Blog के माध्यम से Business अपने Product या Services की Marketing कर सकते है ,Company अपने लांच किये गए Product की जानकारी Blog के माध्यम से लोगो को उपलब्ध करवाती जिससे ज्यादा से ज्यादा Customer उनके Product के बारे में जान पाते है, और इस तरह Company के Product की Selling होती है .

    कुछ प्रचालित Blogging And Publishing Network Websites या Web Applications के उदाहरण  है Blogger,Wordpress,Tumblr इत्यादि है.

     

    social Shoping Sites

    Social Shopping Sites एक Social Media Platform , Websites या Web Applications होता है जहाँ कोई Company या Brand किसी Product को बेचने के लिए इन Websites पर सूचिबद्ध करती है  और जिन्हे इन Product को खरीदना रहता है वो यहाँ से Product को खरीद सकते है. social Shoping Sites किसी Product को सूचिबद्ध करने में कई सारी सुविधाएं प्रदान करती है जैसे Product का ImagesProduct का Description, Product की खुबिया ,Product के फायदे , Order Product , Booking Product , Online Payment , Cash On Delivery Payment इत्यादि .

    Social Shopping Sites एक Ecommerce Platform होता है, जो किसी भी Product को Sell करने में  काफी सुविधा प्रदान करता है और Product को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाता है .बर्तमान समय में  किसी भी product को sell करने के लिए  Social Shopping Sites का प्रयोग काफी लोगो द्वारा किया जा रहा है. ज्यादातर business और company अपने product को sell करने के लिए social shopping sites का भी उपयोग करती है . कुछ प्रचलित और सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले Social Shopping Sites के उदाहरण है  Amazon, Flipkart, Snapdeal, eBay, Myntra इत्यादि .


    निष्कर्ष(Conclusion)

    दोस्तों इस Post में मैंने Social media के प्रकार के बारे में बताया है। आशा करता हूँ आपको इस Post से काफी कुछ सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको ये Articles अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे और इस Articles से सम्बंधित आपके मन में यदि कोई सवाल है तो उसे Comment करे।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ