social media kya hai | what is social media in hindi

दोस्तो Internet के आने से Social media की शुरुवात हुई थी लेकिन आज Technology में काफी वृद्धि होने से Internet का विस्तार बहोत तेजी से हुवा है इसलिए आज Internet की पहुंच लगभग हर किसी के पास हो चुकी है इसलिए Social Media का विस्तार भी काफी तेजी से हुवा है आज के समय में हर कोई Smart Phone का प्रयोग करता है और वह Smart Phone में किसी किसी Social Media Apps जैसे Facebook, Instagram, Twitter इत्यादि का प्रयोग जरूर करता है, लेकिन फिर भी आज ज्यादातर लोगो को ये पता नहीं होता है की ये Social media क्या होता है

दोस्तों आपने कभी कभी Social media का नाम जरूर सुना होगा और कई बार आपको News Channel पर Social media का नाम जरूर सुनने को मिलता होगा और हो सकता है आपने Social media का कई बार प्रयोग भी किया होगा लेकिन फिर भी आपके मन में ये सवाल रहा है की ये Social media क्या है तो बने रहिये इस Article में यहाँ मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा की ये social media क्या है और social media का मतलब क्या है और social media की परिभाषा क्या है।

what is social media in hindi


    Social Media क्या है (What is social media in hindi)

    ->social media एक ऐसी media है जो Electronics, Print Media से अलग होता है, Social media Internet पर उपलब्ध एक आभासी दुनिया होती है जहाँ पर कोई भी व्यक्ति किसी Social media Platform(Facebook, Instagram, Twitter इत्यादि ) से जुड़ कर दो या दो से ज्यादा व्यक्ति से बातचीत कर सकता है।

    ->Social Media Internet पर उपलब्ध बहोत बड़ा Network है जो पुरे दुनिया के लोगो को आपस में जोड़े रखता है, यह संचार का बहोत बड़ा माध्यम है जहाँ पूरी दुनिया के लोग अपने विचारो का आदान प्रदान करते है और आपस में Communicate करते है।

    ->Social media एक Websites, Web Application या Apps होता है जो किसी भी User को ये माध्यम प्रदान करता है जिससे जुड़ कर कोई भी User अपने विचार अपनी रूचि, अपने Talent को पूरी दुनिया को Share कर सकता है इस प्रकार कोई भी User पूरी दुनिया से जुड़ सकता है और किसी दूसरे User से बातचीत कर सकता है

    ->Social Media का मतलब है सामाजिक माध्यम एक ऐसा माध्यम जिसका प्रयोग Computer, Mobile, Tablet इत्यादि के द्वारा किया जाता है Social Media एक ऐसा आभासी माध्यम जहाँ पर कोई व्यक्ति या व्यक्तियों का कोई समूह अपने विचारो का आदान प्रदान करते है, आपस में बातचीत करते है, किसी जानकारी को साझा करते है

    ->Social media एक ऐसा Platform है जहाँ लोग एक दूसरे के साथ जुड़कर Content, Articles, Videos, Images, News इत्यादि को Share कर सकते है और इसके लिए किसी को कोई पैसा या शुल्क देने की जरुरत नहीं होती है आपके पास बस अच्छा Internet कनेक्शन होना चाहिए.

    ->Social Media एक ऐसा Web Application, Websites, Mobile Apps इत्यादि है जिससे जुड़ कर लोग किसी jankari को शेयर कर सकते है इसके साथ साथ कोई भी व्यक्ति Social Media पर किसी Product या Services को Sell कर सकता है या फिर किसी product की Marketing या फिर किसी प्रोडक्ट को Promote कर सकता है

    ->Social Media एक ऐसा Online Platform है जहाँ पर पुरी दुनिया के लोग Internet के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ सकते है और एक दूसरे के साथ कोई जानकारी, Videos, Images, News , URL Ityadi को Share कर सकते है

    ->Social Media एक ऐसा Platform है जिससे जुड़कर कोई भी व्यक्ति किसी भी समय किसी और व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकता है इसके साथ साथ कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में रहकर किसी और व्यक्ति से किसी भी समय बातचीत कर सकता है .

     

    सोशल मीडिया का अर्थ एवं परिभाषा (Meaning and definition of social media in hindi)

    ->Social Media एक प्रकार का Websites या फिर Web Application होता है जो दुनिया के किसी भी User के लिए आसान सा Interface Provide करता है जिससे कोई भी यूजर Free में जुड़ सकता है और किसी जानकारी, Photo,Videos या फिर आपने Talent को पूरी दुनिया के साथ Share कर सकता है . बर्तमान समय में ज्यादातर लोग Social media का उपयोग Smart Phone ,Tablets पर करते है .

    ->Social Media Internet पर उपलब्ध एक Online Platform या एक Virtual world है जिससे पूरी दुनिया के लोग एक दूसरे के साथ जुड़े रहते है, सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया के लोग एक दूसरे से बात कर सकते है, एक दूसरे के साथ Images शेयर कर सकते है, एक दूसरे के साथ Video Share कर सकते है इत्यादि. बर्तमान समय में काफी लोकप्रिय और प्रचलित Social  Media के नाम है Facebook,Twitter, Instagram, teligram, Linkedin है .

    ->Social Media Internet पर उपलब्ध एक ऐसा Platform है जिसका प्रयोग दुनिया का कोई भी इंसान कर कर सकता है और वह पूरी दुनिया के सामने अपने राय या फिर अपने विचारो को रख सकता है, इसके साथ साथ Social Media के जरिये कोई भी व्यक्ति किसी विशेष व्यक्ति जैसे Cricketers, Sports Man, Actors इत्यादि के विचारो को जान सकता है इसके साथ साथ वह बर्तमान समय में समाज, देश, दुनिया में हो रहे घटनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है .

     

    Social Media से आप क्या समझते है (What do you understand by social media)

    ->Social media को Social Network भी कहा जाता है. Social media एक Web Appplication, software, computer based Technology, online digital platform   है, जो लोगो को अपने विचार, योजना, जानकारी को दुनिया के सामने  साझा करने की सुविधा  प्रदान करता है

     Social media से कोई भी व्यक्ति Smart Phone, Computer, Tablet के माध्यम से जुड़  सकता है. Social media के माध्यम से हम किसी भी समय आपने परिवारों, रिश्तेदारों और  दोस्तों से बातचीत कर सकते है और उनकी जानकारी प्राप्त कर सकते है, Social media के  जरिये देशऔर दुनिया में क्या चल रहा है, कौन सी घटनाये घट रही  है उसकी  जानकारी हमें  मिलती रहती है .

    ->Social Media एक तरह का Social Network या Social  Services है जिसके द्वारा आप अपने दोस्तों ,रिस्तेदारो से जुड़े रह सकते है .ऐसे लोग जो आपसे बहोत दूर रहते है जिससे आप कभी मिल नहीं पाते है या बातचीत नहीं कर पाते है उनसे भी आप Social Media का प्रयोग करके जुड़े रह सकते है, Social Media आपको  यह  सुविधा प्रदान करता है, की आप किसी और  के साथ दोस्ती कर सकते है . Social  media  के  जरिये  आप  education, news,आपने  Hobby  को  दुसरो के साथ Share कर सकते है.

     निष्कर्ष (Conclusion)

    आशा करता हूँ दोस्तों आपको Social media क्या है के बारे में काफी जानकारी मिली होगी। यदि आपको इस Blog post से कुछ सीखने को मिला है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ