दोस्तों आज Technology का युग है और आज लगभग हर किसी के पास Mobile Phone है और हर किसी के Mobile Phone में Internet है, और हर व्यक्ति आज Social media का प्रयोग करता है, लोग सोशल मीडिया का प्रयोग आपस में बातचीत करने, वीडियो देखने , गाना सुनने इत्यादि मनोरंजन के लिए करते है , सोशल मीडिया से आप चाहे तो कोई Skill भी सिख सकते है, Social media की सहायता से आप अपने योग्यता,Knowledge को पूरी दुनिया के साथ Share कर सकते है और पूरी दुनिया को दिखा सकते है .
इसके साथ
साथ दोस्तों
सोशल मीडिया
के प्रयोग
करने कई
फायदे है.
दोस्तों इस
Article में मैं आपको
Social media के
फायदे के
बारे में
बताऊंगा, तो
बने रहिये
इस Article में
social media के
फायदे के
बारे में
पूरी जानकारी
के लिए
Social Media के फायदे
->दोस्तों social media के
माध्यम से
आप अपने
देश या
दुनिया के
किसी और
देश के
किसी व्यक्ति
या
किसी समुदाय
से आसानी
से जुड़
सकते है
और उनसे
बातचित कर
सकते है
और उनके
साथ Photo
video, audio इत्यादि
को share कर
सकते है
.
->social media के
माध्यम से
आप किसी
भी समय
आपने दोस्तों,
रिस्तेदारो से
Live बातचीत कर
सकते है.
आप दुनिया
के किसी
भी कोने
में रहकर
आप अपने परिवार या
आपने दोस्तों
को message भेज
सकते
है और
इसके साथ
साथ आप
photo, audio, video या
किसी files को
एक दूसरे
के साथ
share कर सकते है
->दोस्तों social media के
माध्यम से
आप अपनी
जानकारी और
अपने
talent को पूरी
दुनिया के
साथ
share कर सकते है
, दोस्तों यदि
आपको किसी
विषय में
अच्छी जानकारी
है और
आप उस
विषय में Expert
है तो
आप उसे
social media के
माध्यम से
दुसरो को
सीखा सकते
है जिन्हे
सीखना होगा
वो लोग
आपसे जुड़ेंगे,
इससे आपका
नाम होगा
और लोग
आपको जानने
लगेंगे और
आप इससे
पैसे भी
कमा सकते
है, दोस्तों
यदि आप
के पास
कोई Talents है
जैसे dancing,singing इत्यादि तो इसे आप social
media के माध्यम से
लोगो को
दिखा सकते
है. जब
लोग आपके
talent को पसंद करने
लगते है
तो इस
प्रकार आप
famous हो जाते है
और इससे
आप पैसे
भी कमा
सकते है
->दोस्तों Social media Platform का
Interface
बहोत आसान
होता है
. Social media से
दुनिया का
कोई भी
व्यक्ति आसानी
से जुड़
सकता है
. Social media पर
Account बनाने के लिए किसी Qualification या किसी
शुल्क की
जरुरत नहीं
होती है।
आप बिना
किसी शुल्क
के social media से
जुड़ सकते
है इसके
लिए आपके
पास smart phone के
साथ Internet connection होना
चाहिए .
->दोस्तों social media के
माध्यम से
आप शिक्षा से सम्बंधित
कोई भी
जानकारी ले
सकते है
. दोस्तों social media के
माध्यम से
आप किसी
विषय जैसे
Physics ,
chemistry
,maths से सम्बंधित कोई सवाल पूछ
सकते है
और उसके
जवाब पा
सकते है.
social media के
माध्यम से
आप कोई
Skill सिख सकते है
जैसे web designing, graphic designing इत्यादि
. दोस्तों ऐसे
कई social media sites है
जैसे you tube, byjus इत्यादि
जिसके माध्यम
से आप
कोई नया
Courses कर सकते है,
ये Courses Paid
भी हो
सकता है
लेकिन दोस्तों
you tube पर
आपको बहोत
से ऐसे
channel मिल जायेंगे जो
free में अच्छी जानकारी
देते है
जहॉ आप
free में नए courses कर
सकते है
और नई
skill को सिख सकते
है
->दोस्तों social media के
माध्यम से
आप अपने देश या
दुनिया के
किसी और
देश किसी
जाती, समुदाय से जुड़
सकते है
और उनसे
दोस्ती कर
सकते है,
उनके रीती
रिवाज़ को
जान सकते
है, और
उनके साथ
अपने राय
या विचारो
को share कर
सकते है
.
->social media के
माध्यम से
किसी भी
business को Advertise और promote किया
जा सकता
है, जिससे
लोगो को
product की जानकारी मिलती
है और
लोग product को
खरीदते है
और इस
प्रकार किसी
business के product
की selling होती
है . दोस्तों
social media के माध्यम
से किसी
product को promote
करने से
यह पता
चलता है
की customer उस
product से कितना संतुस्ट
है , customer के
comment या rating
के माध्यम
से product की
मांग और
उपयोगिता का
पता चलता
है और
product में क्या कमी
है इसकी
भी जानकारी
मिलती रहती
है इन
सब जानकारी
से product में
नई features जोड़े
जा सकते
है और
यदि product में
कोई कमी
रह जाती
है तो
उसमे सुधार
किया जा
सकता है
इस प्रकार
सोशल मीडिया
के माध्यम
से किसी
business को काफी तेजी
से grow किया
जा सकता
है
->social media के
माध्यम से
देश, विदेश
में समाचार,
खबर की
जानकारी मिलती
रहती है
. social media
के द्वारा
अपने देश
या किसी
और देश मे
बर्तमान में
हुवे किसी
घटनाओ की
जानकारी पा
सकते है
. दोस्तों सोशल
मीडिया के
उपयोग से
आप हर
प्रकार से
समाचार जैसे sports,
education, Government schemes, medical , technology
इत्यादि से
update रह सकते है
. दोस्तों social
media के माध्यम से
आप कभी
भी कही
भी देश
दुनिया की
live
news, जानकारी पा
सकते है
-> दोस्तों बर्तमान
समय में
social media मनोरंजन
के लिए
काफी ज्यादा
प्रयोग की
जा रही
है . लोग
अपना घंटो
समय social media देखने
में बिता
देते है
. दोस्तों social media का
प्रयोग आप
मनोरंजन के
लिए कर
सकते है
जैसे movies देखने,
गाना सुनने,comedy video देखने
इत्यादि.
दोस्तों social media के
माध्यम से
यदि आपको
किसी और
की photo, audio, video पसंद
आती है
तो आप
उसे likes ,share , comment कर
सकते है
.
-> बर्तमान समय
में social media से
रोजगार के अवसर मिल
रहे. लोग
social media के
माध्यम से
अच्छे पैसे
कमा रहे
है . social media sites जैसे
you tube ,blog , instagram, Twitter इत्यादि वहाँ
पर आप
अपने skill share करके
पैसे कमा
सकते है
. दोस्तों यदि
आप किसी
काम में
expert है जैसे
data entry,
graphic designing, web
designing,
article writing इत्यादि
और आपको
कोई काम
अच्छे से
आती है
तो कुछ
freelancing
sites जैसे Freelancer, fiverr.com , truelancer.com इत्यादि
पर आप
अपना account बनाकर
वहॉ पर
काम कर
सकते है
और काम
करके पैसे
कमा सकते
है .
निष्कर्ष
दोस्तों ये
थे social media के
प्रयोग करने
के कुछ
फायदे . आशा
करता हु
दोस्तों आपको
इस Article से काफी jankari मिली
होगी और
काफी कुछ
सीखने को
मिला होगा
. दोस्तों यदि
आपको ये
Article पसंद
आई
है तो
इसे आपने
दोस्तों के
साथ share करे
. यदि आपको
इस post से
सम्बंधित कोई
confusion है तो
comment करे .
0 टिप्पणियाँ