social media ke nuksan | disadvantages of social media in hindi

दोस्तों social media का प्रयोग आज लगभग हर कोई करता है लेकिन हर किसी को यह पता नहीं होता है की social media का प्रयोग करने के फायदे के साथ साथ नुकसान भी है इसलिए social media का प्रयोग सावधानी से करना चाहिए . दोस्तों social media का प्रयोग करना चाहिए  इससे हमें जानकारी ,मनोंरजन और काफी कुछ सीखने को मिलता है लेकिन दोस्तों यदि आप बहोत ज्यादा समय social media पर व्यतीत करते है तो इसका आपके ऊपर ख़राब प्रभाव पड़ता है . दोस्तों यदि आप जानना चाहते है की social media का ज्यादा प्रयोग करने के क्या नुकसान है तो इस Article में बने रहिये .

social media ke nuksan


    समय का ज्यादा नुकसान होना

    दोस्तों ज्यादातर लोग social media का प्रयोग खाली समय में करते है. दोस्तों लोग आपने ज्यादातर समय video देखने,  दूसरे के videos , photos पर likes करने , comment करने खुद की photo share करने इत्यादि के लिए करते है .  लोग कुछ समय के लिए social media को open करते है लेकिन minutes घंटो में बदल जाता है और उन्हें  पता भी नहीं चलता है . बर्तमान समय में छात्र और युवा लोग social media पर बहुत ज्यादा समय बर्बाद कर देते है, दोस्तों  social media जैसे You tube,  Instagram, Twitter इस तरह बनाया गया होता है की user उस पर ज्यादा से ज्यादा समय रुका रहे   और उस पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताये . दोस्तों social media का प्रयोग करते समय यदि आप समय का ध्यान नहीं रखते है तो इसमें आपका बहोत सारा समय नुक़सान हो जाता है और आपको पता भी नहीं  चलता है .

     

     social media Account hack होना

    दोस्तों social media पर Account Hack होने का खतरा बना रहता है, Hacker Account को Hack करने के नए नए तरीके अपनाते रहते है . यदि आप अपने social media Account की Security पर   ध्यान नहीं देते है तो Hackers आपके Account को कभी भी Hack कर सकते है, जिसे फिर से वापस पाना आसान नहीं होता है, या ये भी हो सकता है की आपका social media Account वापस ना मिल पाये

     

    social media का आदि होना

    दोस्तों social media का ज्यादा प्रयोग करने से लोग इसके आदि हो जाते है जिससे वह अपना सारा समय social media पर खर्च करते है ज्यादा समय social media पर देने से आप और काम पर ठीक से ध्यान नहीं देते है ,  इससे आपकी ज़िन्दगी और आपके Career पर ख़राब प्रभाव पड़ता है  

     

    Health बिगड़ना

    दोस्तों जब हम ज्यादातर समय social media पर लगे रहते है तब हम बहोत देर तक एक जगह बैठे रहते  है या लेटें रहते है जिस वजह से हमारे स्वास्थ पर बहोत बुरा प्रभाव पड़ता है .

    ज्यादा देर तक बैठे रहने से आपके शरीर में कई तरह की समस्या होने लगती है जैसे भूख न लगना, वजन बढ़ना, किसी और काम में मन न लगना, चिड़चिड़ापन इत्यादि .

     

    आलसपन का होना

    दोस्तों social media  को  इस तरह से बनाया गया होता है की कोई भी आसानी से इसका प्रयोग करे और  ज्यादा से ज्यादा देर तक उसपर रुका रहे .  दोस्तों जब हम social media का प्रयोग  करते है तब हमें

    एक तरह का आनंद  मिल रहा होता है और हम ज्यादा देर तक social media  का प्रयोग कर रहे होते 

    हमें समय का पता नहीं चलता है . ज्यादा देर तक social media का प्रयोग करने से हमारा किसी और काम में मन नहीं या किसी काम को करने की इच्छा नहीं होती है और हम आलसी हो जाते है .

     

    Cyber bullying होना

    दोस्तों social media पर बहोत से लोग Cyber bullying के शिकार हो जाते . दोस्तों कुछ लोग Fake social media Account बनाकर किसी को चिढ़ाते है, परेशान करते है, डराते है, धमकाते है Cyber bullying कहा जाता है , बर्तमान समय में बच्चे और teenage Cyber bullying से ज्यादा प्रभावित होते है .  दोस्तों लोग social media का प्रयोग करते समय कभी कभी किसी अनजानी Websites या किसी  Websites के links पर क्लिक करते है , किसी अनजाने व्यक्ति से  Friends Request  Accept कर लेते  है जिससे कई बार उनकी Personal जानकारी दूसरे के पास चली जाती है जिससे उन्हें Cyber bullying का शिकार होना पड़ता है

     

    सही जानकारी का ना होना

    दोस्तों social media एक ऐसा Platform है जहॉ पर कोई भी अपना Account बना सकता है और किसी जानकारी को share कर सकता है इसके लिए किसी Qualification या किसी अनुभव की जरुरत नहीं होती है , इसलिए बहोत से लोग किसी विषय पर बिना किसी अनुभव के Social media पर जानकारी share करते है, इसलिए social media से हम जो भी जानकारी ले रहे है वह पूरी तरह सच हो यह निश्चित नहीं होता है .

     

    सही समाचार का न होना

    दोस्तों  social media पर बहोत से ऐसे लोग है जो की fake News को social media Platform जैसे Facebook, Instagram, Twitter , इत्यादि पर Share करते रहते है .  दोस्तों  social media पर कोई  भी व्यक्ति  Fake Account बनाकर गलत समाचार को share कर सकता है . दोस्तों social media पर कोई भी नई खबर आती है तो पर पूरी तरह विश्वास नहीं किया जा सकता है . कई बार social media पर Viral News जिसे हम सच मानते है वो Fake होती है .

     

    धोखाधड़ी होना

    दोस्तों Internet और technology के आने से online fraud बहोत हो रहे है . लोग Online fraud करने  के नए नए तरीके अपनाते रहते है . दोस्तों scammer Phone calls, message, email  के द्वारा आपको  job देने , lottery winer इत्यादि के नाम पर पैसे मांगते है जब आप पैसे दे देते है तब वो आपसे contact करना बंद कर देते है और कोई  Reply नहीं  देते है , और इस तरह आपके साथ fraud हो जाता है . बैंक  KYC update के नाम पर कई बार scammer आपके साथ fraud कर सकते है .

     

    भौतिक रूप से उपस्थित न होना

    दोस्तों Social media के कारण लोगो की भौतिक उपस्थिति कम हो गई . बर्तमान समय में लोग किसी  काम के लिए या फिर कोई बातचीत करने के लिए ज्यादातर Social media का प्रयोग करते है. दोस्तों  भौतिक रूप में उपस्थित होकर हम जीस तरह अपने बात व्यवहार और भावनाओ को व्यक्त करते है वह Social media के माध्यम से व्यक्त नहीं कार पाते है .

     

    नकरात्मक विचार का आना

    दोस्तों Social media का ज्यादा प्रयोग करने से लोगो के मन में नकारात्मक विचार आने लगते है . Social media पर लोग किसी Singer, Dancer या किसी Rich Social media influencer को  देख कर सोचते है वो कितने सुन्दर है, कितने खुश है और उनकी life  कितनी अच्छी है . लोग अपनी  तुलना इनसे करने लगते है और उन्हें लगता है उनकी life अच्छी नहीं है, वो इतने famous नहीं है और  इस प्रकार उनके मन में नकारात्मक विचार आने लगते है. ज्यादातर लोग ये नहीं समझ पाते है की Social media पर जो कुछ भी दिखाया जाता है वह सब सच नहीं होता है . लोगो को सुन्दर दिखाने के लिए Photo editing,  video editing का प्रयोग किया जाता है , और Social media पर जो प्रसिद्ध Singer, Dancer इत्यादि होते वहां उनके सालो की मेहनत होती है जिसे दिखाया नहीं जाता है सर्फ उनकी सफलता को दिखाया जाता है.

     

    दोस्तों, परिवारों, रिश्तेदारों से दूरी

    दोस्तों जब Social media नहीं हुवा करता था तब लोग अपने परिवार दोस्तों रिस्तेदारो के साथ बातचीत  करते थे, समय व्यतीत करते थे , लेकिन Social media के आने से लोगो में दुरी काफी बढ़ गई है . दोस्तों जब लोग घर पर होते है तब उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहिए लेकिन लोग ज्यादातर समय  Social media में खर्च कर देते है . दोस्तों Social media की वजह लोग message , video calls, Whats app इत्यादि से बातचीत और खोज खबर रख लेते है जिस वजह से दोस्तों तथा रिश्तेदारों से मिलना  जुलना कम हो गया है 

     

    निष्कर्ष

    दोस्तों इस Article में मैंने Social media के नुकसान के बारे में बताया है . Social media का प्रयोग यदि  आप सावधानी से नहीं करते है तो इसके कुछ नुकसान भी है , आशा करता हु दोस्तों आपको इस Article से काफी जानकारी मिली होगी, यदि आपको ये Post पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों के  साथ share करे .  यदि आपको इस Articles से सम्बंधित कोई समस्या है तो comment करे .


    सोशल मीडिया के फायदे | advantages of social media in hindi


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ