Social media ka itihas | history of social media in hindi

 दोस्तों आज Social media लगभग हर कोई प्रयोग करता है, यदि किसी को कोई message या किसी  जानकारी को भेजना होता है तो वह mobile या computer के एक Click पर भेज देता है और इसमें कुछ  second का समय लगता है, लेकिन पुराने जमाने में ऐसा नहीं था किसी message को एक जगह से दूसरे या एक राज्य से दूसरे राज्य तक भेजने के लिए कई दिन तथा महीनो का समय लग जाता था, उस समय खुद इंसान ही message को एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचाते थे और इस काम को जो करता था उसे सन्देश वाहक कहा जाता था .

धीरे धीरे लोग जागरूप हुवे लोगो को इसकी कमी मालूम हुवी. फिर किसी सूचना को  जल्दी भेजने के लिए  नए नए तरीके अपनाये गए फिर social media platform की खोज हुई फिर समय के साथ नयी नयी  खूबियों को social media के साथ जोड़ा गया इसके साथ साथ नए नए तरह के social media platform को launch किया गया. दोस्तों इस Article में मैं आपको बताऊंगा की social media का अविष्कार कब  और कैसे हुवा था, तो बने रहिये इस Article में पूरी जानकारी के लिए .

history of social media in hindi

    Social media का इतिहास क्या है? (What is the history of social media in hindi)

    पूरी दुनिया में पहले Social media Platform का अविष्कार 1997 में Andrew Weinreich द्वारा किया गया था . इस Social media का नाम था Six Degrees. 2000 के दशक में Blogging की सुरूवात होने से  social media ने काफी लोकप्रियता हासिल की और बहोत सारे लोग social media का प्रयोग करने लगे थे .2005 में you tube Launch किया गया जिसे लोग काफी पसंद करने लगे you tube के माध्यम से लोग video share करने लगे . और लोगो के बीच बातचीत करना आसान हो गया था . 2006 में Facebook, Twitter का आगमन हुवा जिसे पूरी दुनिया के लोगो द्वारा बहोत पसंद किया गया था और यह लोगो में बहोत  प्रचलित हुवा, इन social media के माध्यम से लोग कोई जानकारी, फोटो, video को एक दूसरे के साथ  share कर सकते थे और लोग Friendship कर सकते थे .Facebook, Twitter के साथ साथ और भी कई  social media sites को launch किया गया था उनमे से कुछ के नाम है Tumblr , Spotify, Pinterest इत्यादि है . 2010 में Instagram को लांच किया गया जहाँ लोग Images ,Videos को एक दूसरे के साथ Share कर सकते थे ,Friendship कर सकते थे , Instagram में Images, Video में अलग अलग तरह  के Filter Add करने का Option दिया गया था जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया . 2015 में social  media पूरी दुनिया में काफी लोगो द्वारा पसंद किया जाने लगा एक खोज से यह पता लगाया गया था की पूरी दुनिया के लोगो ने Online जितना समय खर्च किया था उसका 20% उन्होंने social media पर खर्च किया था . जनवरी 2023 तक पूरी दुनिया में social media का उपयोग करने वाले लोगो की संख्या 4.76 Billion है जो दुनिया की कुल आबादी के 59.4% के बराबर है

    बर्तमान समय में कई social media Platform उपलब्ध है, कुछ social media Platform कुछ विशेष  कार्य के लिए उपयोग किये जाते है . कुछ social media platform के नाम जिसे बर्तमान समय में पूरी  दुनिया के लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है वो है Facebook, Twitter, Instagram, Pinterest, Tumblr, Blog, Quora इत्यादि .

     

    निष्कर्ष (conclusion)

    आशा करता हूँ दोस्तों आपको social media के इतिहास के बारे में काफी जानकारी मिली होगी, दोस्तों  यदि आपको ये Articles पसंद आई है तो इसे आपने दोस्तों के साथ share करे, दोस्तों इस blog post से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो उसे comment करे .

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ