Data क्या है | what is data in hindi

 दोस्तों बर्तमान समय में हर व्यक्ति कभी कभी किसी किसी प्रकार से Data का प्रयोग करता है लेकिन हर किसी को यह पता नहीं होता है की Data क्या होता है, पुराने ज़माने में Data को psychically  store किया जाता था लेकिन बर्तमान समय में Data को digitally store किया जाता है, आज लोग आपने mobile और computer में Data का प्रयोग कर रहे होते है, जब Data organised form में  होती है तब उसे information कहा जाता है. दोस्तों इस article में मैं आपको, Data क्या है, Data का इतिहास , Data के उपयोग इत्यादि के बारे में बताऊंगा .

data kya hai

(1) Data क्या है (what is data in hindi)
(2) Data का इतिहास  (history of data in hindi)
(3) Data के प्रकार( type of data in hindi)
(4) Data को कैसे दर्शाया जाता है (how the data is represented in hindi )
(5) Data मापने की इकाई क्या है  (what is the unit of data measurement)
(6) Data को कैसे store किया जाता है (how the data is stored)
(7) Data processing क्या है Computer data को किस तरह process करता है  (what is data processing in hindi)
(8) Data के उपयोग (uses of data in hindi)
(9) निष्कर्ष (Conclusion)


(1) Data क्या है what is data in hindi

Data विभिन्न प्रकार के characters का set होता है, characters कई प्रकार के होते है जैसे alphabets (A-Z or a-z),Numbers(0-9) और special characters जैसे %, @ ,# ,&. Data कोई कई प्रकार से प्रदर्शित किया जा सकता है जैसे text ,number,images, audio,video इत्यादि. उदाहरण के रूप में जैसे किसी employee का नाम जो एक Data है और text के रूप में है, किसी company के employee की salary जो की एक Data है और नंबर के रूप में है, कोई image या graphics जिससे हमें कोई जानकारी मिलती है वह भी एक Data होता है जिसे image की रूप में प्रदर्शित किया जाता है, कोई audio या फिर कोई video जिससे हमें कोई जानकारी मिलती है या फिर कुछ सीखने को मिलता है ये भी एक प्रकार का data होता है जिसे video या audio के माध्यम से प्रदर्शित किया जाता है .

जब हमारे दैनिक जीवन में किसी जानकारी को इकठा करके रखा जाता है तो हम उसे Data कहते है, Data किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान जाति समूह से सम्बंधित कोई जानकारी होती है जिसे किसी उद्देश्य के लिए physically या digitally store करके रखा जाता है, डाटा जब संगठित रूप में होती है तब उसका प्रयोग physically या digitally हो सकता है, लेकिन जब Data संगठित रूप में नहीं होती है तो उसका कही भी प्रयोग नहीं होता है.

Data भिन्न भिन्न मानो का संग्रह है जो हमें किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, जाती ,समूह, गुडवत्ता, मात्रा, किसी तथ्य, किसी घटना इत्यादि की जानकारी देता है.

Data किसी तथ्यात्मक जानकारी की सबसे छोटी इकाई हो सकती है जिसका उपयोग कोई गणना करने, चर्चा या तर्क करने के रूप में किया जा सकता है.

 

(2) Data का इतिहास  (history of data in hindi)

पुराने ज़माने में जब computer का अविष्कार नहीं हुवा था उस समय लोग Data को एकत्र करने के  लिए किताबो का उपयोग करते थे दुनिया में सबसे पहले english में डाटा शब्द का प्रयोग वर्ष 1940 में किया गया था. computer के क्षेत्र में डाटा शब्द का पहली बार प्रयोग 1946 में Data को computer में store करने और data को computer से transfer करने के लिए किया गया था

बर्तमान समय में computer के साथ साथ और भी कई प्रकार के devices का अविष्कार किया गया है जिसमे data शब्द का प्रयोग किया जाता है .

.

(3) Data की प्रकार( type of data in hindi)

Numerical data (संख्यात्मक डाटा ):-

0 से 9 तक या 0 से 9 के बीच कोई भी संख्या या किसी भी अंक को संख्यात्मक डाटा कहते है . computer में किसी Data को स्टोर करने के लिए numerical Data का प्रयोग किया जाता है numerical data का प्रयोग आँकड़े दर्शाने के लिए भी किया जाता है,इसलिए इसे statistical data भी कहा जाता है

 

दोस्तों जब कोई data किसी भाषा या किसी वर्ण में होकर 0 से 9 के बीच किसी संख्या के रूप में होती है तो उसे संख्यात्मक data कहा जाता है.

संख्यात्मक data एक ऐसी जानकारी है जिसे मापा जा सकता हो या जो मापने योग्य हो. संख्यात्मक data को हमेसा किसी संख्या के रूप में इकट्ठा किया जाता है. उदाहरण के रूप में जैसे किसी व्यक्ति की height, weight,age, एक महीने में sell हुवे किसी product की संख्या, एक week में देखे गए फिल्मो की संख्या.

जैसे एक से 100 तक की गिनती जिसमे सभी संख्याये 0 से 9 तक की होती है इसलिए ये सभी संख्याये  संख्यात्मक डाटा होती  है . संख्यात्मक डाटा को हमेसा संख्या के रूप में एकत्र किया जाता है

 

अक्षरात्मक डाटा (Alphabetical Data):-

जो डाटा किसी अक्षर या text के रूप में होती है उसे अक्षरात्मक Data कहा जाता है. अक्षर किसी हिंदी भाषा के (,, इत्यादि ) या इंग्लिश भाषा के (a,b,c  इत्यादि ) या दुनिया के किसी और भाषा के हो सकते है

अभीआप जो आर्टिकल पढ़ रहे है वह एक Alphabetical data है इसमें हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ का प्रयोग किया गया है

 

Alphanumeric Data:- 

 ऐसे डाटा जो संख्या और शब्द या text या characters से मिलकर बने होते है उसे Alphanumeric Data कहा जाता है . जैसे password बनाने के लिए हम 1a2bfg56 का प्रयोग कर सकते है, इसमें  संख्या और शब्द दोनों का प्रयोग हुवा है इसलिए यह एक Alphanumeric Data है, जैसे किसी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी का पता एक अल्फान्यूमेरिक डाटा है क्यों की उसमे संख्या और शब्द दोनों होते है.

 

Audio Data(ध्वनि डाटा ):-

ऐसा डाटा जो किसी आवाज या ध्वनि के रूप में होता है उसे ध्वनि डाटा कहा जाता है. ध्वनि डाटा कोई  song या फिर कोई जानकारी होती है जिसे कम्यूटर, मोबाइल या किसी Audio supported devices में store करके रखा जा सकता है और जरूरत पड़ने पर उसका प्रयोग किया जा सकता है ,audio डाटा को MP3,WAV formats में save किया जाता है. बर्तमान समय में सबसे ज्यादा प्रचलित और सबसे ज्यादा  प्रयोग किये जाने वाला audio File Formate MP3 है . 

उदाहरण के रूप में जब भी हम Radio पर गाने, समाचार सुनते है या फिर कोई और जनकारी लेते है तो  यह जानकारी ध्वनि या आवाज के रूप में होती है इसे audio data कहा जाता है

 

Video Data (चलचित्र डाटा ) :-

जब कोई Songs, न्यूज़, घटना या कोई जानकारी चित्र या videos के रूप में होती है तो उसे वीडियो डाटा कहा जाता है, किसी भी जानकारी को वीडियो डाटा के माध्यम से समझना आसान होता है क्यों की  वीडियो डाटा में हम आवाज के साथ साथ चित्र भी देख पाते है . वीडियो डाटा MP4, AVI,WEBM इत्यादि File Formate के रूप में होते है

 

Graphical data  (रेखाचित्र  डाटा) :-

जब कोई डाटा फोटो या तस्वीर के रूप में होती है तो उसे Graphical data कहते है. Graphical data  JPG, JPEG, PNG  इत्यादि File Formate के रूप में होती है , Graphical डाटा को कंप्यूटर, मोबाइल इत्यादि devices में store करके रखा जा सकता है और जरूरत पड़ने पर इसका प्रयोग किया जा सकता है

 

(4) Data को कैसे दर्शाया जाता है (how the data is represented in hindi)

data  text, digits, video, video, Graphics में से किसी भी Formates  या किसी भी प्रकार के हो सकते है और इन data को store और प्रदर्शित करने के 2 तरीके है

->Analog Data

->Digital Data

 

->Analog Data :-

ऐसा डाटा जो भौतिक रूप में उपस्थित होता या फिर ऐसा डाटा जिसे भौतिक रूप से store किया जाता है  और भौतिक रूप से दर्शाया जाता है उसे एनालॉग डाटा कहा जाता है. एनालॉग डाटा को भौतिक मीडिया  जैसे Cassette, CD, DVD, VCR, Books इत्यादि में store किया जाता है.

 

->Digital Data :-

ऐसा डाटा जो Digital रूप में उपस्थित होता है या फिर ऐसा data जिसे Digital रूप में store किया जाता है और digital रूप में दर्शाया जाता है उसे digital डाटा कहा जाता है. digital डाटा को digital media जैसे computer, mobile इत्यादि में store किया जाता है . digital डाटा के अंतर्गत  images, audio, video, computer के Files इत्यादि आते है .

 
(5) Data मापने की इकाई क्या है  (what is the unit of data measurement)

डाटा जब digital Form में होता है तो उसे इस प्रकार मापा जाता है

1 Bits                               1 Binary Digits

1 Nibble                           4 Bits

1 Bytes                            8 Bits

1 KiloBytes(K.B)               1024   Bytes

1 Megabytes(M.B)              1024   Kilobytes (K.B)

1 Gigabytes(G.B)               1024  Megabytes (M.B)

1 Terabytes (T.B)               1024  Gigabytes(G.B)

1 Petabytes(P.T)                1024  Terabytes (T.B)

 

(6) Data को कैसे स्टोर किया जाता है (how the data is stored)

दोस्तों डाटा को सुरछित रखने के लिए उसे किसी स्थान पर store करने की जरूरत पड़ती है ताकी जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके. दोस्तों पुराने ज़माने में जब database खोज नहीं हुई थी तब लोग डाटा को physically जैसे कागज़, किताब इत्यादि में store करके रखते थे

लेकिन बर्तमान समय में technology बहोत आगे जा चुकी है, बर्तमान समय में डाटा कई formate जैसे  text, images, audio, video इत्यादि रूप में उपलब्ध है आज के समय में डाटा को digitally store किया जाता है और उसका प्रयोग किया जाता है . आज भी कई  जगहों पर textual डाटा को physically store करके रखा जाता है, लेकिन बड़ी मात्रा में डाटा को digitally स्टोर करके रखा जाता है

digital रूप में डाटा को दो तरीके से स्टोर किया जा सकता है

->temporary storage

->permanent storage

 

-> temporary storage:-

temporary storage में डाटा को temporary रूप में स्टोर किया जाता है, कंप्यूटर के RAM में डाटा temporary रूप में store रहता है, जब तक computer को power supply मिलती रहती है और आप computer में किसी files में कोई काम कर रहे होते है और जब तक आप उस file को save नहीं करते है तब तक वह डाटा computer के RAM में save रहता है, जैसे ही computer में power supply बंद हो जाता है या फिर जैसे ही हम PC को shut down करते है तब Ram में उपस्थित डाटा delete हो जाता है

 

->Permanent  Storage :-

Permanent storage में data को हमेसा के लिए store करके रखा जा सकता है और जरूरत पड़ने पर किसी भी समय उसका उपयोग किया जा सकता है. data को permanently  internal devices जैसे hard disk, SSD इत्यादि में store किया जा सकता है या फिर external devices जैसे memory card, pan drive में store किया जा सकता है .

 

 

(7) Data Processing क्या है कंप्यूटर डाटा को किस तरह process  करता है  (what is data processing in hindi)

दोस्तों कोई भी data जब raw form में होती है तो उसका कोई मतलब नहीं होता है, जब इस RAw data को process करके उसे useful या meaningful information में बदला जाता है तो इसे data processing कहा जाता है. data processing में सबसे पहले Raw data को input devices के द्वारा computer में insert किया जाता है, फिर computer उस raw data की processing करके हमे information के रूप में result उपलब्ध करवा देता है

 

डाटा को process करने के लिए मुख्य रूप से 3 steps होते है

->Data Input

->Data Processing

->Data Output

 

->Data Input

दोस्तों इस प्रक्रिया में सबसे पहले Raw डाटा को किसी Form के द्वारा Input करके Computer में Insert किया जाता है, डाटा को किसी Form के द्वारा input करके computer में Insert करने के लिए Input Devices जैसे Keyboard Mouse इत्यादि का प्रयोग किया जाता है, जब किसी डाटा को हम कंप्यूटर में store या insert करते है तो वह कंप्यूटर के storage devices जैसे की harddisk ,SSD इत्यादि में Binary रूप (0,1) में store हो जाता है

 

->Data Processing

इस steps में input किये गए Raw डाटा को CPU के द्वारा Process करके Meaningful Information में बदल दिया जाता है, यह प्रक्रिया data Processing कहलाती है,

 

->Output :-

Raw Data को जब CPU के द्वारा Process किया जाता है उसके बाद हमें जो Useful Information  प्राप्त होता है वो output के रूप में प्रयोग किया जाता है, इस Information को दोबारा से computer में store किया जा सकता है और जरुरत के अनुसार इसका प्रयोग किया जा सकता है

 

(8) Data के उपयोग (uses of data in hindi):-

डाटा का उपयोग कई क्षेत्रो में किया जाता है, यहाँ मैं आपको कुछ ऐसे महत्वपूर्ण क्षेत्र बता रहा हु जहाँ डाटा का भारी मात्रा में उपयोग किया जाता है।

 

Ecommerce के क्षेत्र में :-

Ecommerce Companies अपने Product की Marketing करने के लिए data का भारी मात्रा में उपयोग करती है। data से product sell करने वाली कंपनी यह पता लगाती है की कितने customer उनके product को पसंद कर रहे है, कितने लोग Regularly उनके product को use कर रहे है। इस प्रकार company data के माध्यम से customer का Reviews लेती है और और यदि उनके product में कोई कमी रहती है तो वो सुधार करती है इसके साथ साथ कंपनी नए नए प्रोडक्ट को market में लाती रहती है।

 

Banking Sector में :-

Banking Sector में data का प्रयोग बड़ी मात्रा में किया जाता है। बैंक किसी भी customer की Transection details की जानकारी जैसे पैसे जमा करना, पैसे निकालना, लोन लेना इत्यादि से जुडी जानकारी को रखने के लिए data का उपयोग करती है।

 

Social media sites में:-

 Social Media sites जैसे Facebook, Twitter,Instagram इत्यादि से बहोत से लोग जुड़े होते है, कोई भी Product Based या Service Based Company Social Media के जरिये अपने Product या Services को Promote या sell करती है। डाटा की सहायता से company Social media पर user के Interest का पता लगाती है और उसी प्रकार के Product को Social Media पर Advertise और Promote करती है और sell करती है।

 

शिक्षा के क्षेत्र में:-

Schools और Colleges में बड़ी मात्रा में data का प्रयोग किया जाता है। data से ये पता लगाया जाता है की हर वर्ष कितने छात्र किसी schools या colleges में Admission लेते है, प्रत्येक छात्र का प्रतिदिन का Attendences क्या है, Fees Payment क्या है, Schools या colleges के teacher की details, teacher के द्वारा पढ़ाया जाने वाले subject का Time Table, Schools या College के अन्य Staff की Sallary इत्यादि की जानकारी के लिए data का उपयोग किया जाता है।


(9) निष्कर्ष (Conclusion):-

आशा करता हूँ दोस्तों आपको डाटा के बारे में काफी जानकारी मिली होगी, यदि आपको इस Articles से कुछ सीखने को मिला है तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे ताकि वो भी डाटा क्या है के बारे में जान सके। दोस्तों यदि आपको इस Article से सम्बंधित कोई doubt हो तो उसे comment करे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ