You tube kya hai | What is you tube in hindi

दोस्तों जब Internet नहीं हुवा करता था उस समय लोग ज्यादातर समय T.V देखने में बिताते थे, लेकिन आज दोस्तों समय बदल चूका है,आज हर किसी के पास मोबाइल है, और आज लोग अपना ज्यादातर समय मोबाइल में वीडियो देखने में खर्च कर देते देते है, और आज किसी को भी वीडियो देखनी होती है तो वह, You tube पर जाकर वीडियो देखता है, you tube पर आप जिस तरह की वीडियो देखना चाहे देख सकते है, दोस्तों आपको कोई जानकारी चाहिए या फिर आप कोई skill सीखना चाहते है वो भी आप you tube से सिख सकते है,you tube पर आप comedy, Entertainment, Education इत्यादि प्रकार के वीडियो देख सकते है, दोस्तो you tube इस्तेमाल करने के और भी बहोत सारे फायदे है, दोस्तों इस article में आपको you tube के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.


    What is you tube in hindi

    You tube क्या है |what is youtube in hindl

    You tube अमेरिका की एक वीडियो देखने, वीडियो share या upload करने वाला प्लेटफार्म है . YouTube दुनिया का सबसे बड़ा video sharing platform है जहाँ पर प्रति मिनट लगभग 500 से ज्यादा विडियो share की जाती है.
    
    YouTube गूगल के बाद सबसे ज्यादा बार search की जाने वाली Website है. YouTube अमेरिका की एक कंपनी है जिसे 2006 में google ने खरीद लिया था. 
    
    

    you tube का इतिहास |History of youtube in hindi

    Paypal कंपनी के तीन पूर्व कर्मचारी Chad Hurley,Steve Chen, और Jawed Karim ने मध्य फरवरी 2005 में you tube को बनाया था ।
    Chad Hurley एक वेब designer थे और Steve Chen, Jawed Karim एक computer engineer थे . YouTube पर सबसे पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को जावेद करीम ने upload किया था जिसका टाइटल था Me at the Zoo. इस video में जावेद करीम zoo में घूमते हुवे दिखाई देते है .
    
    

    You tube का प्रयोग कैसे करे | how to use youtube in hindi

    दोस्तों आप you tube का प्रयोग दो तरह से कर सकते है, एक वीडियो देखने के लिए और दूसरा वीडियो share करने के लिए, दोस्तों वीडियो देखने के लिए आप website youtube.com का प्रयोग कर सकते है, या फिर आप you tube app का प्रयोग कर सकते है, यदि आप मोबाइल या tab का प्रयोग करते है, तो उसमे पहले से ही you tube app Install रहता है, यदि Install नहीं रहता है तो आप Google play store से install कर सकते है, फिर यहाँ से you tube open करके आप अपनी ज़रूरत के अनुसार video देख सकते है. यहाँ आप मनोरंजन ,education,sports इत्यादि प्रकार के video देख सकते है, दोस्तों यदि आप video share करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने gmail से you tube पर Signup करना होगा, Signup करने के बाद आपको You tube पर अपना account Create करना होगा उसके बाद आप, you tube पर videos अपलोड कर सकते है,फिर आपकी videos को कोई भी कही से भी देख सकता है.

    You tube प्रयोग करने के फायदे | advantages of youtube in hindi

    दोस्तों You Tube use करने के कई सारे फायदे है, आइये जानते है You Tube से होने वाले फायदे के बारे में,
    ->दोस्तों You tube पर आप free में वीडियो देख सकते है, इसके लिए आपको कोई पैसा या शुल्क नहीं देना होता है, इसके लिए बस आपके मोबाइल में Internet होना चाहिए, यदि आपके पास कंप्यूटर या Tab है तो उसमे Internet Connection होना चाहिए, ->दोस्तों यदि आप कोई नया Skill सीखने चाहते है, तो यहाँ से आप सिख सकते है और अपने Knowledge को बढ़ा सकते है ->दोस्तों खाली समय में मनोरंजन के लिए आप you tube का प्रयोग कर सकते है, you tube पर आप comedy, sports इत्यादि अपनी पसंद के videos देख सकते है,you tube से आप अपनी पसंद के गाने सुन सकते है ->दोस्तों यदि आपको किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी है,जैसे Hindi, English, Mathmatics, तो आप इससे you tube पर लोगो को सीखा सकते है और पैसे कमा सकते है. ->यदि आपके अंदर कोई Talent है, या फिर आपका कोई शौक है जिसे आप करना बहोत पसंद करते है जैसे dancing ,Singing इत्यादि तो आप इस Talent को you tube पर share कर सकते है,और पैसे कमा सकते है. ->दोस्तों आप Physical या Digital Product को sell करने के लिए you tube का प्रयोग कर सकते है, यदि आपके पास खुद का product नहीं है तो आप, किसी और के product को sell कर सकते है और पैसे कमा सकते है.

    You tube प्रयोग करने के नुकसान | disadvantages of youtube in hindi

    you tube प्रयोग करने के फायदे के साथ कुछ नुकसान भी है, है.
    ->दोस्तों you tube पर कोई भी videos upload कर सकता है, जिस वजह से, यह कोई निश्चित नहीं  होता की upload की गई video में जो जानकारी दी गई  है वो पूरी तरह सही हो, इसलिए कई बार हमें you tube से गलत जानकारी मिलती है। 
    
    ->दोस्तों you tube पर जब भी हम कोई videos देखते है, तो उसमे बार बार Add दिखाई देता है, जिससे हमारा बहोत सारा समय add देखने में चला जाता है, 
    
    -> दोस्तों you tube पर बहोत से ऐसे वीडियो है जो बच्चो के लिए और Teenage के देखने के लिए उपयुक्त नहीं होती है, और you tube का algorithm इतना मजबूत नहीं है की इसे रोक सके 
    
    

    You tube की विशेषताएं | characteristic of you tube in hindi

    ->दोस्तों you tube हमें search option देता है, जहाँ से कोई भी अपनी जरुरत के अनुसार
    video सर्च करके देख सकता है 
     ->दोस्तोंyou tube अपने सभी सदस्यों के लिए लिए subscriber और bell Icon का विकल्प देता है,
      Subscriber बटन से you tube के सदस्य किसी भी you tube channel को subscribe
    कर के उस चैनल से जुड़ सकते है, और bell Icon बटन से you tube के सदस्य खुद के द्वारा किसी भी 
    subscribe किये गए you tube चैनल पर upload किये गए वीडियो की जानकारी तुरंत पा सकते है, 
    
    ->दोस्तों you tube किसी भी video comment करने , video को share करने का विकल्प देता है जिससे कोई user आपने पसंदीदा video पर Likes कर सकता है, और comment कर सकता है, और video को किसी दूसरे social media platform पर share भी कर सकता है 
    ->you tube Live stream की भी सुविधा प्रदान करता है

    निष्कर्ष | conclusion

    
    आशा करता हूँ  दोस्तों आपको you tube के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको ये पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ  share करे , यदि आपको इस post से सम्बंधित कोई Confusion है तो उसे comment करके बताये . 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ