Youtube se paise kaise kamaye | How to earn money by youtube in hindi

 दोस्तों आज लगभग हर कोई You tube पर वीडियो देखना पसंद करता है, लेकिन ज्यादातर लोगो को ये पता नहीं होता की वो You tube से पैसे भी कमा सकते है, आज बहोत से ऐसे लोग है जो घर बैठे you tube से हजारो और लाखो रुपये कमा रहे है, और कई लोग ऐसे है, जिन्हे online पैसे कमाने का सही तरीका नहीं मालुम होता है, दोस्तों आप भी you tube से पैसे कमा सकते, यदि आप पूरी जानकारी के साथ सही तरीके से काम करते है, और हमेसा सिखते रहते है, इस blog post मै आपको you tube से पैसे कमाने के कुछ तरीके के बारे में बताऊंगा


youtube se paise kamane ka tarika,


Table of Contents :-
(1)-> Google Adsense से 
(2)->Affiliate marketing से 
(3)->sponsorships से 
(4)->Super chat और Super Sticker से 
(5)->You tube पर अपनी service बेचकर 
(6)->खुद की product बेचकर 
(7)->you tube Shorts से 
(8)->You tube merchandise sell करके 
(9)->you tube premium membership से 
(10)->You tube crowdfunding से 
(11)->You tube  पर courses बेचकर 
(12)->निष्कर्ष
(1)-> Google Adsense से 

दोस्तों you tube से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है, google adsense, यदि आपको किसी विषय पर अच्छी जानकारी है, तो आप उसे you tube पर सीखा सकते है या फिर आपके अंदर कोई talent है तो उसे आप वीडियो के माध्यम से you tube पर दिखा सकते है, इसके लिए आपको लगातार you tube पर वीडियो upload करना होगा.दोस्तों google adsense की कुछ policy और नियम है, जिसे यदि आप पूरा कर लेते है, तो आपकी earning शुरू हो जाती है, दोस्तों 2023 में google adsense से पैसे कमाने के लिए आपके  चैनल पर 1000 subscriber और 4000 घंटे का  watchtime पूरा होना चाहिए, उसके बाद आपका यू तुबे चैनल  monetize हो जाता है और आपकी earning शुरु हो जाती है.

(2)->Affiliate marketing से 
दोस्तों you tube से पैसे कमाने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका है affiliate marketing,affiliate marketing में आपको किसी कंपनी के affiliate programm को join करके, उसे you tube चैनल पर promote करना होता है, और उस product का affiliate link description में देना होता, और जब भी कोई user इस link से कोई product खरीदता है, तो company आपको कुछ comission देती है,जिससे आपकी earning होती है, दोस्तों online बहोत सी ऐसी websites है जो affiliate programm provide करती है, इसमें सबसे ज्यादा आसान Amazone,और Flipcard affiliate program है, दोस्तों आप किसी एक nich को select करके उस पर regular वीडियो अपलोड करे और जब आपके you tube channel रोज के अच्छे views आने लगे तब, जिस nich पर आप वीडियो बना रहे है उस नीच से सम्बंधित affiliate product का link you tube के description में add कर दे ऐसे लगातार करते रहे ,फिर कुछ महीने बाद आपकी earning शुरू हो जाएगी.
(3)->sponsorships से 
दोस्तों आपने बहोत सी ऐसी YouTube's वीडियोस देखीं होगी जिसमे youtuber bolte है, की this video is insponsered by किसी company का नाम, ऐसा इसलिए क्योकि यहाँ कंपनी अपने product को you tube के द्वारा promote करती है, इसके बदले company you tuber को एक निर्धारित तय की गई राशि या पैसे देती है, दोस्तों आज बहोत से you tuber sponsored से काफी अच्छे पैसे कमा रहे है, दोस्तों कोई भी you tuber sponsoredship से अच्छे अच्छे पैसे कमा सकता है, दोस्तों sponshership से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर रोज के हजारो में views होने चाहिए, यदि आपके channel पर रोज के हजारो में views आ रहे है, तो आप sponshership के लिए कंपनी से contact कर सकते है, दोस्तों यदि आपके channel पर रोज के काफी अच्छे views आ रहे है तब कंपनी sponshership के लिए खुद आपसे contact करती है, यदि आप तैयार हो जाते है, तो कंपनी अपने product को promote करने के लिए पैसे देती है, और इस तरह से आपकी earning होती है.
(4)->Super chat और Super Sticker से 
दोस्तों, Super chat और Super sticker से भी आप पैसे कमा सकते, Super chat का विकल्प किसी भी you tuber को तब मिलता है जब वह live streaming करता है, और you tube subscriber, live super chat के माध्यम से you tube को पैसे donate करते है ,और सुपर चाट के माध्यम से subscriber का comment ज्यादा देर तक highlight रहता है, और comment box में दिखता है और सभी लोगो को दिखाई देता है, super chat से you tube को जीतनी earning होती है उसका कुछ भाग वह you tuber को देता है.आज बहोत से you tuber live stream gaming करते है, यहाँ पर उनका super chat option चालू रहता है और इससे उनकी earning होती है, दोस्तों कई subscriber अपने comment को ज्यादा rich दिलाने के लिए,sticker खरीदकर comment करते है और इस तरह से भी you tuber की earning होती है,
दोस्तों super chat का features आपको start करने के लिए आपके you tube channel पर 1000 subscriber पुरे होने चाहिए और उसके साथ साथ आपका channel monetized होना चाहिए. (5)->You tube पर अपनी service बेचकर
दोस्तों यदि आपको Website designing,Graphic designing या फिर video editing का अच्छा knowledge है तो आप ये service लोगो को देकर पैसे कमा सकते है,आज बहोत से ऐसे लोग है, जो इन skills को सीखना चाहते है और online पैसे कमाना चाहते है, दोस्तों यदि आपके समझाने का तरीका अच्छा होगा तो लोग आपसे services जरूर लेना चाहेंगे 
(6)->खुद की product बेचकर 
दोस्तो आप अपने खुद के किसी product को you tube पर sell करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको लगातार अपने you tube channels पर product से सम्बंधित वीडियो बनाना है और अपने product का लगतार प्रचार करना है धीरे धीरे लोग आपको जानने लगेंगे , और लोग आप पर विश्वास करने लगेंगे, फिर लोग आपके प्रोडक्ट खरीदेंगे इससे आपकी earning होगी. (7)->you tube Shorts से दोस्तों आज के समय में shorts channel बहोत तेजी से वायरल हो रहा है, आज बहोत से you tube जिनका shorts चैनल है वो काफी अच्छे पैसे कमा रहे है, आप भी you tube shorts channel create करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते है, shorts video बनाना काफी आसान है और उसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है, 1 shorts वीडियो 1 मिनट से कम समय का होना चाहिए, यदि आप अपने चैनल पर किसी एक topics पर regular shorts video upload करते है, तो कुछ दिनों बाद आपके channel पर subscriberऔर views बढ़ने लगते है फिर आप अपने you tube channel से कई तरीके से पैसे कमा सकते है.
(8)->You tube merchandise sell करके 
दोस्तों you tube से पैसे कमाने के बहोत से तरीके है, you tube merchandise भी उनमे से एक है ,you tube merchandise के माध्यम से आप आपने खुद का product sell कर सकते है, दोस्तों आप physical और digital product दोनों तरह के product को sell करके पैसे कमा सकते है, आप जिस topics पर video बनाते है उससे सम्बंधित product को आप अपने you tube channel पर sell कर सकते है.दोस्तों इस तरह से पैसे कमाने के लिए आपको अपने you tube merchandise को design करना पडता है, उसके बाद सारा काम you tube खुद कर देता है जैसे product को customer के address पर deliver करना और payment receive करना.
You tube merchandise से  से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर  अच्छे audiences होने चाहिए और आपके चैनल पर 1 लाख तक subscriber होना चाहिए
(9)->you tube premium membership से  

दोस्तों यदि आपके चैनल पर काफी subscriber है और रोज के अच्छे views आते है तो आप अपने चैनल की premium membership चालू कर सकते है और पैसे कमा सकते है, जब आपके चैनल पर membership join करने का विकल्प चालू 
रहेगा तो आपका कोई भी you tube subscriber membership join करके आपके चैनल से जुड़ सकता है, और जिन्हे आपका काम या वीडियो पसंद आता है वो आपके काम को बढ़ावा देने के लिए पैसे donate करते है और इस तरह से आपकी earning होती है, 

(10)->You tube crowdfunding से 
दोस्तों यदि आप करना चाहेंगे तो you tube पर पैसे कमाने के बहोत से तरीके है आपको काम करते रहना है उसके बाद आपको पैसे कमाने के तरीके पता चलते रहेंगे, दोस्तों यदि आपने किसी काम को शुरू किया है और आप उस काम को लेकर पूरी तरह समर्पित है आपको उस काम पर पुरा भरोसा है या फिर आपने अपना you tube चैनल शुरू किया है, और आप आपने चैनल को grow करना चाहते है और उसके लिए आपको पैसे की जरुरत है तो आप you tube crowdfunding से पैसे इकट्ठा करके आपने चैनल को grow करके पैसे कमा सकते है
(11)->You tube पर courses बेचकर 
दोस्तों यदि आपको किसी subject पर अच्छी जानकारी है और आप उसे अच्छे से समझा सकते है, या फिर आप you tube पर जो सीखा रहे उसके बारे अच्छी अच्छी जानकारी है तो आप उसका ebook या फिर video तैयार कर सकते है और उसे आपने you tube चैनल पर promote कर सकते है और उसे sell कर सकते है और पैसे कमा सकते है,दोस्तों आप चाहे तो अपना खुद का website बना सकते है,या फिर बहोत सी ऐसी website जहाँ आप अपने courses को sell करने के लिए upload कर सकते और पैसे कमा सकते है, जैसे की udemy एक ऐसी ही websites है जहाँ आप अपने द्वारा बनाये गये courses sell कर सकते है

->निष्कर्ष
आशा करता हूँ दोस्तों आपको you tube से पैसे कैसे कमाये के बारे में काफी जानकारी मिली होगी और बहोत कुछ सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको ये  पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ