दोस्तों Chat GPT को 30
नवंबर 2022
को launch
किया गया
था ,आते
ही इसने
20 million
user तक
अपनी पहुँच
बना ली
है, लोगो
को लगता
है की
Chat GPT अब google
को भी
टक्कर दे
सकता है,
क्यों की
google से
आप जो
भी प्रश्न
पूछते है
वह आपको,
कई result
देता है
,लेकिन जब
आप Chat GPT से
कोई प्रश्न
पूछते है,
तो वो
आपको तुरंत
जवाब देता
है वो
भी सिर्फ
एक ही
sentence में
या फिर
एक ही
result show
करता है
.
कुछ लोग यह अनुमान लगा रहे है की Chat GPT के आने से कई लोगो की नौकरिया चली जायेगी, और Chat GPT google जैसे बड़े search engine को भी पीछे छोड़ देगा . फिलहाल Chat GPT अभी सिर्फ english भाषा में उपलब्ध है , अभी Chat GPT पर काम चल रहा है, फिर इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा .
आइये जानते
है Chat GPT क्या
है, Chat GPT का
इतिहास क्या
है Chat GPT के
फायदे और
नुक़सान क्या
है, Chat GPT काम
कैसे करता
है
Table of Contents:-
1. Chat GPT का इतिहास
2. Chat GPT क्या
है
3. Chat GPT काम
कैसे करता
है
4. Chat GPT का
प्रयोग कैसे
करे
5. Chat GPT के
फायदे
6. Chat GPT
के नुकसान
7. Chat GPT
का प्रयोग
कहा कहा
हो सकता
है
8. क्या
Chat GPT google
की जगह
ले लेगा
9. निष्कर्ष
1. Chat GPT का इतिहास | History of Chat GPT in हिंदी
Chat GPT
की शुरुवात
Sam Altman
और Elon
Musk ने 2015 में एक साथ
में मिलकर
की थी
, जब
इसकी शुरुवात
की गई
थी
तब यह
एक non
Profit कंपनी
थी , लेकिन
कुछ सालो
बाद इस
project को
Elon Musk द्वारा बीच
मे छोड़
दिया गया
था. Bill
Gates
की company
ने इसमें
invest किया
और साल
2022 में 23 नवंबर
को Chat
GPT को एक prototype के
रूप में
लांच किया
गया , Chat GPT एक
OpenAI है जिसके बर्तमान
समय में CEO Sam Altman है,
और
इनके अनुसार
Chat GPT से अब तक
10 millions से भी
ज्यादा user
जुड़ चुके
है, और
दिन प्रतिदिन
user की
संख्या बढ़ती
जा रही
है, Chat GPT अभी
सिर्फ english भाषा
में उपलब्ध
है .
(2). Chat
GPT क्या है
Chat GPT का full form है Chat Generative Pre-Trained Transformer होता है, Chat GPT को OpenAI द्वारा 23 नवंबर 2023 को launch किया गया था.
Chat GPT एक प्रकार का
Chat Bot है , जो
कि Artificial Intelligence पर काम करता
है. Chat GPT से आप कोई
भी
प्रश्न पूछ
कर उसकी
जानकारी
प्राप्त कर
सकते है, Chat GPT को
अभी सिर्फ
english भाषा
को सम्मिलित
किया गया
है, बाद
में इसमें
और भी
भाषाओ को
सम्मिलित किया
जायेगा. Chat GPT एक तरह से
google के
search engine
की तरह
ही काम
करता है,
दोस्तों जब
आप google
पर कुछ search करते
है, या
फिर कोई
प्रश्न पूछते
है, तब
google आपको
उस विषय
से जुड़े
कई websites
के link
आपके सामने
दिखा देता
है, लेकिन
Chat GPT बिलकुल अलग
तरीके से
काम करता
है, Chat GPT से जब आप
कोई सवाल
पूछते है
तो यह
आपको कई
ऑप्शन देने
के बजाये
एक जवाब
देता है
और, उसका
तुरंत जवाब
देता है,
Chat GPT आपके प्रश्न
का जवाब
निबंध, you tube
video script,
cover letter,
biography इत्यादि
में रूप
में लिख
कर दे
सकता है।
(3). Chat GPT काम कैसे करता है
दोस्तों Chat GPT की खुद की
website पर
यह विस्तार
में जानकारी
दी है
की यह
काम कैसे
करता है
Chat GPT को पहले
से train
किया गया
है,
Chat GPT को train
करने के
लिए developer
ने public
तौर पर
उपस्थित data
का प्रयोग
किया है,
Chat GPT इन्ही data
से आपके
द्वारा पूछे
गए सवाल
का जवाब
ढूढ़ कर
उसे सही
language में
तैयार करके
आपके device
में प्रस्तुत
कर देता
है,
(4). Chat GPT का प्रयोग कैसे करे
दोस्तों Chat GPT का इस्तेमाल करना बहोत ही आसान है, और इसका प्रयोग करने के लिए आपको कोई पैसा देने की जरुरत नहीं है इसे आप free में use कर सकते है,
इसके लिए
आप इसकी
official websites
Chat.Openai.Com पर जाये
और वहाँ जाने
के बाद
,आपको दो
option दिखाई
देंगे Login
और Signup
के, यदि
आप
पहली बार
Account Create
करने जा
रहे है,
तो Signup
पर Click
करे, फिर
उसके बाद
आपको यहाँ
पर Signup
करने के
तीन option
मिलेंगे, यहाँ
आप Email
Id, Microsoft
Account या
Gmail Id
के द्वारा
आपने Account
Create कर
सकते है.
यदि आप
Gmail Id
से Account
Create करना चाहते है
तो Continue
With Google
पर Click
करे, उसके
बाद आप
जिस Email
Id से
Account Create
करना चाहते
है उसे
Select करे,
फिर उसके
बाद अपना
नाम और Contact
Number Enter
करके Continue
पर Click
कर दे,
उसके बाद
आपके द्वारा
Enter किये गए
Mobile Number
पर एक OTP आएगा,
उसके बाद
उस OTP
को Enter
करके Account
को Verify
कर दे,
Account Verify
होने के
बाद आप
Chat GPT का प्रयोग
आसानी से
कर सकते
है .
(5). Chat
GPT के फायदे
दोस्तों कोई नई Technology या tools जब Market में आती है तो हर कोई उसके फायदे के बारे में जानना चाहता है, आइये जानते है की Chat GPT का प्रयोग करके हमे क्या फायदे हो सकते है,
Chat GPT पर यदि हम कोई सवाल पूछते है तो वह हमें उसक विस्तृत जवाब देता है, यह सर्फ एक ही Result दिखाता है, जबकि यदि हम Google पर कुछ Search करते है तो वो हमें बहोत सारे Websites के Result Show करता है
Chat GPT को उसे करने का एक और फायदा ये है की ,यदि आप अपने पूछे गए सवाल के जवाब से संतुस्ट नहीं है तो आप Chat GPT को ये बता सकते है इसी आधार पर Chat GPT खुद में लगातार सुधार करता रहता है
Chat GPT का use करने
के लिए
आपको कोई
पैसा या
शुल्क देने
की जरुरत
नहीं होती
है, इसे
आप Free
में इस्तेमाल
कर सकते
है,
(6). Chat GPT के नुकसान
दोस्तों Chat GPT को use करने
के फायदे
के साथ
साथ उसके
कुछ नुकसान
भी है,
आइये जानते
है Chat GPT को use करने
के क्या
क्या नुकसान
है
Chat GPT के पास जो डाटा उपलब्ध है वो सिमित है, इसलिए Chat GPT हमारे द्वारा पूछे गए कई सवालो का पूरा जवाब नहीं दे पाता है
बर्तमान में Chat GPT सिर्फ English भाषा को सपोर्ट करता है, हो सकता है आने वाले समय में Chat GPT में अन्य भाषाओ को सम्मिलित किया जाये
दोस्तों Chat GPT गप्त का
इस्तेमाल तब
तक ही
फ्री में
कर पाएंगे
जब तक
यह Research
Period में
है,
Research Period
पूरा हो
जाने
के बाद
आपको इसका
प्रयोग करने
के लिए पैसा देना
पड़ सकता
है, लेकिन
अभी इसकी
जानकारी उपलब्ध
नहीं कराई
गई है
की कितने
पैसे देने
पड़ सकते
है .
(7). Chat GPT का प्रयोग कहा
कहा हो
सकता है
दोस्तों यदि आप कोई जानकारी विस्तृत रूप में जानना चाहते है तो आप Chat GPT से आर्टिकल्स के रूप में उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है,
Chat GPT से आप History,Biographyऔर
निबंध इत्यादि
पर Articles आसानी
से लिख
सकते है,
Chat GPT का प्रयोग आप
फ्री में
कर सकते
है इसके
लिए आपको
कोई शुल्क
या पैसे
देने की
जरुरत नहीं
होती है,
(8). क्या
Chat GPT गूगल की
जगह ले
लेगा
लोगो के मन में से सवाल उठ रहे है की क्या Chat GPT गूगल की जगह ले लेगा या Chat GPT गूगल को पीछे छोड़ देगा, दोस्तों इसका जवाब है नहीं, Chat GPT गूगल को पीछे नहीं कर सकता है क्यों की Chat GPT के पास जो जानकारी उपलब्ध है वो सिमित है, और जवाब देने के विकल्प भी बहुत कम उपलब्ध है,
दोस्तों Chat GPT आपके सवाल का उतना ही जवाब देता है , जितना जवाब देने के लिए उसे ट्रैन किया गया है, जबकि गूगल के पास जानकारी का भण्डार है, गूगल पर जब आप कुछ सर्च करते है, तो वो आपको पूरी दुनिये में अलग अलग लोगो द्वारा उपलब्ध डाटा से आपको कई सारे जवाब देता है, इसके साथ साथ गूगल आपके सवाल का कई विकल्प में जवाब देता है जैसे, text, images, videos, news इत्यादि .
दोस्तों ये निश्चित नहीं है की Chat GPT आपके द्वारा पूछे गए हर सवाल का जवाब सही सही देगा, लेकिन यदि गूगल से आप कोई सवाल सर्च करते है तो गूगल आपको इसका सही सही और Latest जानकारी आपको देता है, दोस्तों गूगल का Algorithm बहोत ही Advance है, जिससे वो समझ जाता है की आप वास्तव में क्या जानना चाहते है,इस प्रकार वो आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब सही सही देता है.
(9). निष्कर्ष
दोस्तों आशा
करता हूँ
, आपको Chat GPT के बारे में
ये जानकारी
पसंद आई
होगी, यदि
आपको ये
आर्टिकल पसंद
आई है
तो इसे
आपने दोस्तों
के साथ
शेयर करे,
दोस्तों इस
ब्लॉग पोस्ट
से सम्बंधित
कोई Confusion हो तो
उसे comment करे.
0 टिप्पणियाँ