दोस्तों किसी भी काम को शुरू करने से पहले हमें उसके बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए ताकी जब हम उस काम को करने लगे तब हमें कोई समस्या न हो और हम पूरी energy के साथ उस काम को कर सके। जब हम थोड़ी बहोत जानकारी या बिना किसी जानकारी के कोई काम शुरू करते है तब हम उस काम में सफल नहीं हो पाते हैं और उसे बिच में ही छोड़ देते हैं जिससे हमारी energy और पैसे के साथ साथ समय का भी नुकसान होता है। यदि आप blogging शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपको ये नहीं पता की कैसे शुरू करें तो इस blog post पर बने रहिये मैं यहाँ आपको कुछ महत्वपुर्ण steps बताऊंगा, यदि आप इन steps का ध्यान रख कर blogging शुरू करते हैं और पुरे मेहनत और धैर्य के साथ बिना रुके blogging पर लगातार काम करते हैं तो आप blogging में जरूर सफल होंगे।
(1)अपने ब्लॉग के लिए सही नीच का चयन करे
(2) blogging के लिए भाषा चुने
(3) Blogging Platform का चयन करें
(4)Blog Name
और Domain Name को चुनें
(5)Blogging के लिए अच्छी Web hosting का चुनाव करे
(6) Blog केलिए महत्वपूर्ण Page बनाये
(7) Blog को
बेहतर तरीके से Design करें
(8) अपने blog को Google Search Console और Google Analytics में submit करे
(9) SEO-friendly blog लिखे और blog पर traffic लाये
(10) Blog को monetize करे
(11) Conclusion
(1)अपने ब्लॉग के लिए सही नीच का चयन करे
Internet पर आपने बहोत सारे blog को पढ़ा होगा उसमे से कुछ किसी Particular विषय या topics
पर बने होते हैं उसे Nich blog कहा जाता है जैसे Health blog,fitness blog,education blog,news
blog ये सब nich blog हैं यदि आप किसी health and fitness blog पर जायेंगे तो आपको सिर्फ उसी से जुडी जानकारी मिलेगी और news blog पर आपको सिर्फ news से related articles/post मिलेंगे। nich का मतलब होता है कोई एक अलग topics या विषय और nich blog का मतलब होता हैं की आपका blog एक particular विषय या topics या nich पर बना हैं जिसमे आप सिर्फ उसी nich से related articles/post को publish करते हैं।किसी भी nich पर blogging start करने से पहले यह निश्चित कर लें की जिस nich पर आप blogging करना चाहते हैं उस विषय में आपको काफी जानकारी और अनुभव होना चाहिए इसके साथ साथ वो विषय आपको बहोत पसंद होना चाहिए और उस विषय के बारे में हमेसा कुछ नया सीखने और लोगो को सिखाने में आपको रूचि होनी चाहिए और आपको ये भी देखना है की जिस nich पर आप articles लिख रहे हैं उसे लोग google पर search कर रहे हैं या नहीं या उस nich से संबन्धित articles/post पढ़ने वालो की संख्या कितनी हैं, उस नीच पर पहले से और कितने blog बने हैं इन सब की अच्छी तरह जानकारी लेने के बाद ही अपने blogging nich को select करें।
(2) blogging के लिए भाषा चुने
blogging में Nich को select करने के बाद दूसरी सबसे important
चीज़ होती है language को चुनना,
यदि आप सही language नहीं चुनते हैं तो आप blogging में ज्यादा दिन तक काम नहीं कर पाएंगे,
Internet पर english
में ज्यादा
blog बने हैं, और english blog पढ़ने वालो की संख्या बहोत ज्यादा है। Hindi blog की तुलना में english blog की earning भी ज्यादा होती है, जिस वजह से ज्यादातर लोग english में blogging करते हैं। यदि आपकी english
अच्छी हैं और आप comforta bly english
बोल और लिख सकते हैं तो आप english में blogging कर सकते हैं लेकिन यदि आप English में comfortale नहीं हैं तो english में blogging न करे इससे सिर्फ आपके समय और energy की बर्बादी होगी। यदि आपकी हिंदी अच्छी हैं आप हिंदी में किसी विषय को अच्छी तरह समझ सकते हैं और दुसरो को समझा सकते हैं तो आपको हिंदी में blogging करनी चाहिए,
इससे आपको blogging करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। हिंदी blog
में english blogसे earning थोड़ी कम होती है लेकिन इनमे ज्यादा अंतर नहीं होता है। आज हिंदी में blogging करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, आज बहोत से लोग हिंदी में blogging करके महीने के हजारो और लाखो रूपए कमा रहे हैं।
(3) Blogging Platform का चयन करें
Blogging
करने के लिए आपको blogging
प्लेटफार्म की जरुरत होगी जहाँ पर आप blog
post लिखेंगे और अपने blog
handle करेंगे। blogging
शुरू करने के लिए आपको internet
पर बहोत सारे platform
मिल जायेंगे जैसे
WordPress,Blogger, Joomla, Wix, Weebly अदि। इन सभी platform
में सबसे ज्यादा use
होने वाले platform
Blogger और wordpress
हैं। blog
गूगल द्वारा बनाया गया
free product हैं यहाँ से आप blogging
start कर सकते हैं यहाँ आपका पैसा खर्च नहीं होगा आप free
में blog
बना सकते हैं इसके लिए आपको बस एक domain
खरीदने की जरुरत होगी और आप बिना किसी investment
के blogging
कर सकते हैं। यदि आप पहली बार blogging
की शुरुवात कर रहे हैं और blogging
सीख रहे हैं और आप पैसे investment
नहीं कर सकते हैं तो blogger
आपके लिए best
platform होगा जब आपको blogging
में काफी जानकारी हो जाये या फिर आप आप को लगे की आप कुछ पैसे
invest कर सकते है तब आप अपने blog
को blogger
से wordpress
पर transfer
कर सकते हैं। यदि आपको blogging
के बारे में काफी अनुभव है और आप professional
blogging करना चाहते हैं तो उसके लिए wordpress
बहोत ही अच्छा platform
है लेकिन wordpress
पर blogging
करने के लिए आपको domain
और hosting
लेना होगा जिसके लिए आपको थोड़े पैसे का investment
करना होगा। wordpress
पर आपके blog
का पूरा कण्ट्रोल आपके पास होता हैं ,और blogging
करने के लिए आप को coding
सीखने की जरूरत नहीं होती। wordpress
में आपको बहोत सारे features
और customized
option मिलते हैं जिससे blogging
करना आपके लिए बहोत आसान हो जाता है। यही वजह हैं की लोग blogging
के लिए
wordpress platform को ज्यादा use
करते हैं आज दुनिया के 80%
से ज्यादा blog
wordpress बने हैं।
(4)Blog Name और Domain Name को चुनें
Blogging में सबसे महत्वपूर्ण domain name का चयन करना है domain name आपके Blog का नाम या Address होता है। domain name आपके Blog की पहचान होती है यह एक तरह से आपका अपना Brand होता है, domain name के द्वारा user आपके Blog या wesites पर visits करते है। जैसे google.com, facebook.com कॉम,yahoo.com एक domain name है। domain name और Blog name को select करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान दे जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Blog पर visits करें।
->अपने domain name और Blog name को same रखे जिससे जब ही कोई user आपके Blog पर पहली बार आता है तो उसे आपके Blog का नाम आसानी से समझ में आ जाता है
->अपने domain name और Blog name simple और small रखे ताकि user को याद करने में कोई परेशानी न हो और वह आसानी से याद कर ले जैसे
faceook.com amazone.com.
->जिस Nich पर आप अपना Blog बना रहे है उसी Nich से related अपने Blog का नाम रखे जैसे यदि आप food पर Blogging करना चाहते है तो आप अपने Blog का नाम
foodies.com रख सकते हैं।
-> ऐसा domain name ख़रीदे जिसमे digits ना आये इससे आपके Blog के seo पर फर्क पड़ता है
(5)Blogging के लिए अच्छी Web hosting का चुनाव करे
blogging में wordpress platform का चुनाव करने के बाद आपको अच्छे Web hosting की जरुरत होगी। Web hosting एक तरह का Web server होता हैं जहाँ पर पर blog या wesites को online रखा जाता जहाँ से user internet के द्वारा पूरी दुनिया में कही से भी आपके blog या wesites को पढ़ सकते हैं। वैसे बहोत सारी Web hosting कंपनी हैं जो अच्छी Web hosting services provide करती हैं जैसे hostinger, hostgator, Bluehost आप अपनी जरूरत के अनुसार होस्टिंग होस्टिंग को सेलेक्ट कर सकते हैं। लेकिन
web hosting खरीदते समय कुछ बातो का ध्यान रखे
uptime:- uptime का मतलब होता हैं आपकी wesites 24/7 online हैं वो कभी down नहीं होती है
ऐसे Web hosting को ख़रीदे जहाँ पर uptime काफी अच्छी हो या
99% हो ताकी आपका blog हमेसा online रहे और user 24/7
कभी भी आपके blog को open कर सके।
Support
:- ऐसे Web hosting को चुने जिसका customer सपोर्ट काफी अच्छा और fast हो ,जिससे आपको
hosting के related कोई भी समस्या होगी तो आप उसे आसानी से और बहोत ही कम समय में ठीक कर लेंगे।
Price:- यह जरुरी नहीं की जिस Web hosting की price ज्यादा ही वही
hosting आपके लिए अच्छी है। कोई भी Web hosting यदि अच्छी services देता है तो उसके साथ साथ आप ये भी चेक करे की उसकी price कही ज्यादा तो नहीं उसके बाद ही
hosting ख़रीदे। यदि आप blogging
की शुरुवात कर रहे हैं तो hostinger
आपके लिए अच्छा Web hosting रहेगा ज्यादातर लोगर जो begineer होते हैं वो hostinger
को select करते हैं , hostinger
आपको काफी cheap price में मिल जायेगा और इसका interface ज्यादा technical नहीं हैं काफी simple हैं।
(6) Blog केलिए महत्वपूर्ण Page बनाये
Google ने कुछ ऐसे नियम बनाये है जिसका पालन करना सभी blogger के लिए जरुरी होता है यदि आप blogging start कर रहे है आपको 4 pages बनाने होंगे जोकि About Us, Contact Us, Disclaimer और Privacy Policy है। इन pages को बनाने से user को भी पता चलता है की आपका blog
किस Nich पर बना है। user आपके blog
के About Us section में जाकर आपके blog
के बारे में और आपके बारे में जान सकता है। यदि आप इन pages को अपने blog पर add नहीं करते है तो आपको google AdSense का approval लेने में काफी समस्या होगी इसलिए blogging start करने से पहले इन pages को जरूर बना ले।
(7)
Blog को बेहतर तरीके से
Design करें
blogging platform wordpress select करने के बाद बात आती की आपका blog के design की।अपने blog का design simple और user friendly रखे। blog का design user friendly होने से user को आपकी blog काफी पसंद आती है और इससे वो ज्यादा समय तक आपके blogपर रुके रहते है। यदि आप अच्छे themes का use करते है तो ज्यादा से ज्यादा यूजर आपके blog पर visit करते है। wordpress आपको बहोत सारे free और premium theme provide करता है जिससे आप अपने blog को अच्छा look and feel दे सकते है।
(8) अपने blog को
Google Search Console और Google Analytics में
submit करे
जब आप अपने blog पर 10 या 15 post लिख लेते है उसके बाद सबसे important काम होता है अपने blog को google search console में submit करना जिससे आपकी blog post google के search में rank कर सके, इसे आप आसानी से कर सकते है आपको बस अपने domain name को add करना होता है और sidemap को submit करना पड़ता है। जब आप कोई blog post लिख कर उसे publish करते है तो google का Crawler उसे Crawl करके google में Index करता है जिससे आपका blog post google के search result में show होता है। यदि आपका blog नया है तो आपके blog post को crawl करने में google को काफी समय लग सकता है, लेकिन जब आप
Google Search Console का use करते है तब google आपके blog post को जल्दी Crawl कर लेता है और जल्द ही आपकी पोस्ट
google search में show होने लगती है l
अपने blog को google analytics में भी submit करे। google analytics google द्वारा बनाया गया एक free tools है, जिससे आपको पता चलता है की कितने user आपके blog को live देख रहे है और वो कितनी देर तक आपके blog पर रुक रहे है और blog पर traffic किस समय आ रहा है, कहाँ से आ रहा है, किस देश से आ रहा है, google search से कितना traffic आ रहा है, social media से कितना traffic आ रहा है जैसे facebook, twitter, Quora अदि।
(9) SEO-friendly blog लिखे और blog पर traffic लाये
blog को अच्छे तरीके से setup करने के बाद आपका अगला काम होता है blog post लिखना ,यदि आप बिना सोचे समझे किसी भी topics पर blog पोस्ट लिखते है तो आपके blog पर traffic नहीं आएगा इससे आपका महत्वपूर्ण समय और ऊर्जा दोनों बर्बाद होगी ये भी हो सकता है आप कुछ महीने या साल बाद demotivate होकर blogging करना बंद कर देंगे।इसलिए अपने blog पर केवल SEO-friendly articles ही post करे,यानी blog post लिखने से पहले आप ये check करले की जिस keyword पर आप blog लिखने जा रहे हैं उसे google पर कोई search कर रहा हैं या नहीं और यदि search कर रहा है तो उस keyword पर traffic volume कितना है और पहले से कितने blog उस keyword पर rank कर रहे हैं। जिस keyword पर monthly traffic अच्छी हैं और उसे काफी लोग google पर सर्च कर रहे हैं तो उस keyword पर blog post लिखे।
(10) Blog को monetize करे
जब आपके blog पर रोज के 1000+ लोग visit करने लगते है तब आप अपने blog को monetize कर सकते है या पैसे कमा सकते है। आप अपने blog से कई तरीके से पैसे कमा सकते है वैसे blog से पैसे कमाने के लिए ज्यादातर लोग Google Adsense का use करते है। यहाँ मैं आपको blog से पैसे कमाने के कुछ तरीको के बारे में बता रहा हूँ, जो अभी blogging में नए है और अपना खुद का blog शुरू करना चाहते है उनके लिए ये जानकारी काफी उपयोगी रहेगी।
Google Adsense से
Google Adsense google का एक Advertising platform है जहाँ पर आप अपने blog को जोड़ कर और अपने blog पर ads लगाकर पैसे कमा सकते है। Google Adsense के अलावा और भी बहोत सारी Advertising company है जिसको आप अपने blog से जोड़ कर पैसे कमा सकते है बस इसके लिए आपके website पर daily की अच्छी traffic होनी चाहिए।
Affiliate Marketing से
blog से
पैसे कमाने
का ये
दूसरा सबसे
अच्छा तरीका
है यहाँ
आपको product को
खरीदना नहीं
पड़ता है।
आप किसी
कंपनी के
product के बारे में बताते है
और उस
प्रोडक्ट के
Affiliate
link को अपने
blog से जोड़ देते
है और
जब भी कोई user
उस
Affiliate link से product को
आपके blog से
खरीदता है
तब company को
जो profit होता
है उसका
कुछ percent वो
आपको देती
है। affiliate marketing करने
के लिए
आपको affiliate program को
join करना पड़ता
है जिस
nich पर आपका blog होगा
उस नीच
से related product को
यदि आप
promote करते है
तो affiliate marketing से
काफी अच्छी
earning होती है।
Sponsored post से
जब आपके blog पर
monthly traffic काफी
ज्यादा होती
है तब
company आपसे contact करेंगी
और वो
आपको आपके
blog पर sponsored post
लिखने के
पैसे देगी।
sponsored
post में आप किसी
company के product
के बारे
में अपने
blog पर articles लिखते है
और इसके
बदले company आपको
पैसे देती
है।
Digital
Course बेचकर
आप जिस विषय पर blogging करते है उसके विषय में आपको काफी जानकारी होगी और आप उस विषय में expert होंगे ,उस विषय पर आप ebook या video बनाकर उसे अपने
blog पर बेच सकते है। यदि आप लम्बे समय से blogging कर रहे है तो audience आप पर भरोसा करती है और वो आपके द्वारा बनाये गए course को खरीदती है। जैसे यदि आप digital marketing के बारे में अपने blog पर जानकारी देते है तो आप digital marketing से सम्बंधित
course का
ebook या
video बना सकते है, और उसे अपने
blog पर
add कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ