blogging करने के नुकसान | Disadvantage of blogging in hindi


Blogging करने के नुकसान

किसी भी काम को शुरू करने से पहले हमें उसके बारे में काफी रिसर्च  करना चाहिए और उसके फायदे और नुकसान के बारे में जान लेना चाहिए ताकि हमें बाद में कोई समस्या हो। दोस्तों blogging को शुरू करने से पहले हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए की blogging से  हमें फायदे के साथ कितने नुकसान है लेकिन ज्यादातर लोग सिर्फ फायदे देखते है नुकसान नहीं और यही कारण है की वह blogging को लम्बे समय तक नहीं कर पाते और बिच में ही छोड़ देते है और blogging में successful नहीं हो पाते हैं।यहाँ मैं blogging के कुछ नुकसान के बारे में बताऊंगा और उस नुकसान से बचने के तरीके भी बताऊंगा यदि आप blogging की शुरुवात करने जा रहे हैं तो आपको इस articles/post को जरूर पढ़ना चाहिए।तो चलिए बिना देर किये शुरू करते हैं।

(1)  आलसपन

(2) परिवार और समाज से दुरी

(3) याददाश्त कम हो जाना

(4) अकेलापन अनुभव करना

(5) शारीरिक समस्याएं  होना

(6) पैसा और समय का नुकसान

(7) नेगेटिव कमेंट आना

(8) ज्यादा समय तक Social media में व्यस्त रहना

(9)दूसरे काम में मन लगना

(10) नियमित रूप से ब्लॉग्गिंग करना

 


 (1)आलसपन

Blogging में आप घर बैठे काम करते हैं आपको कही जाना नहीं पड़ता है यहाँ आप अपने काम के खुद मालिक होते हैं और आपको काम करने के लिए कोई बोलने वाला नहीं होता है इसलिए जब आपका मन होता है तब आप काम करते हैं आपके काम करने का कोई सही समय नहीं होता है इसलिए जो articles लिखने में 5 घंटे लगने चाहिए उसे लिखने में आप एक दिन लगा देते हैं आप अलसी हो जाते है इस आलसपन का प्रभाव दूसरे काम पर भी पड़ता है इसलिए blogging करने का एक सही समय बना लें इससे आपका समय बर्बाद नहीं होगा और आप आलसपन से भी बचे रहेंगे।

leziness


(2)परिवार और समाज से दुरी

एक Blogger को blogging करने के लिए ज्यादतर समय अकेले रहना पड़ता है और किसी भी topics पर blog लिखने के लिए बहोत गहराई से सोचना पड़ता है, काफी research करना पड़ता है। blogging एक ऐसा काम है जहाँ हमें हमेशा नई नई चीज़ो से update रहना पड़ता है। blogging में हमेशा कुछ कुछ बदलाव होते रहता है blogger का ज्यादातर समय blog को maintain करने में चला जाता है जैसे blog में आई नई comments पढ़ना और उनका जवाब देना, नए articles/post को लिखने के बारे में सोचना,एक blogger हमेशा अपने blog को improve करने के बारे में सोचता रहता है और अपना पूरा दिन blogging करने में  ही खर्च कर देता है जिस वजह से वह अपने परिवार के सदस्यों को समय नहीं दे पाता है और समाज और दोस्तों से भी दुरी बढ़ती चली जाती है और समाज में कौनसी  घटना घट रही है कौन से नए परिवर्तन हो रहे है इसका उन्हें पता नहीं चल पाता है। blog का समाज से ज्यादा संपर्क नहीं होने की वजह से वह नए व्यवहारिक ज्ञान से दूर रह जाते हैं।

 

far-from-family-and-friend

(3)याददाश्त कम हो जाना

Blogging एक ऐसा business है जहाँ blogger को लगातार नए article/post लिखना पड़ता है और नई जानकारी से जुड़े रहना पड़ता है और इसके साथ साथ blog को चलाने के लिए और भी बहोत सारे काम करने पड़ते हैं इसलिए blogger ज्यादातर समय इसी के बारे में सोचते हैं की उनका अगला articles/post कौन सा होगा या किस topics पर articles लिखना चाहिए इत्यादि। पुरे दिन blog के बारे में सोचने की वजह से blogger की स्मरण शक्ति कम होने लगती। इसलिए blogger को सारा समय blogging पर नहीं लगाना चाहिए उन्हें अपने दिमाक को दूसरे काम पर भी लगाना चाहिए और जरुरत के अनुसार दिमाक को आराम भी देना चाहिए।

 


weak-memory



(4)अकेलापन अनुभव करना

जब आप कहीं job करते हैं आपको सुबह काम पर जाना होता हैं जिसके लिए आपको घर से बाहर निकलना होता हैं और आप अपने दोस्तों तथा अन्य कई लोगो से मिलते जुलते हैं और समाज से जुड़े होते हैं आपको कभी अकेलापन महसूस नहीं होता है लेकिन जब आप blogging करते हैं तब आपको घर से ही काम करना पड़ता हैं जिसकी वजह से आपका बाहर आना जान कम हो जाता हैं। जब आप full time blogging  करने लगते हैं तब आपका ज्यादातर समय blogging में ही चला जाता है दोस्तों और परिवार वालो से मिलना जुलना कम हो जाता है और समाज से दुरी भी बढ़ने लगती है जिसकी वजह से आप अकेलापन महसूस करने लगते हैं। इसलिए blogging के साथ साथ आपको समाज में भी घुल मिल कर रहना चाहिए ताकी आपको कभी अकेलापन महसूस हो।

alone


(5)शारीरिक समस्याएं  होना

जब आप blogging करते है आपको काफी देर तक एक जगह बैठ कर computer पर काम करना पड़ता है, एक जगह ज्यादातर समय बैठे रहने से आपको स्वास्थ्य से जुडी बहोत सारी समस्याएं होने लगती है। blogging में हम लम्बे समय तक कुर्सी पर बैठ कर काम करते है जिसकी वजह से हमें कमर दर्द होने लगता है। blogging में हमारा ध्यान हमेसा computer की screen पर होता हैं इसलिए जब हम ज्यादा देर तक काम करते हैं तब हमारी आँखों मे  जलन होने लगता है और भी मानसिक समस्याएं होने लगती है जैसे, tension, depression ,नीद आना। blogging करते समय एक बात का ध्यान रखे की लगातार ज्यादा देर तक काम करे, एक या दो घंटे काम करने के बाद बिच में कुछ समय का break ले और उस समय बैठे रहें कही टहर लें और थोड़े समय के लिए अपना ध्यान mobile और computer screen से दूर रखे।

 

body-pain

(6)पैसा और समय का नुकसान

बहोत से नए Blogger पैसे कमाने के उद्देश्य से blog बना लेते हैं जिसके लिए वे domain name, hosting खरीदते हैं और अपना काफी पैसा इन्वेस्ट करते हैं उसके बाद कुछ दिन ब्लॉग पर काम करने पर जब उन्हें रिजल्ट नहीं मिलता हैं तब वे निराश होकर blogging करना बंद करते हैं जिसकी वजह से पैसे के साथ साथ उनके समय का भी नुकसान होता हैं। 90% से ज्यादा लोग blog में सफल नहीं हो पाते है क्योंकी किसी भी नए blog को google search में rank होने में काफी समय लगता है कई ऐसे blogger हैं जिनकी पहली earning आने में साल दो साल का समय लग जाता हैं। यदि आप सिर्फ पैसे कमाने के लिए blogging करते हैं तो blogging में सफल होना काफी मुश्किल हैं। blogging एक लम्बी प्रक्रिया हैं जिसमे आपको लगातार काम करना पड़ता हैं,हमेसा आपको नए नए आर्टिकल/पोस्ट लिखने पड़ते हैं इसके साथ साथ आपके अंदर धैर्य भी होना चाहिए और जिस विषय पर आप blogging कर रहे हैं उसमे आपको ज्यादा knowledge होनी चाहिए और उस विषय में आपकी काफी रूचि होनी चाहिए और आपके articles/post से ज्यादा से ज्यादा लोगो की help होनी चाहिए तभी आप blogging में सफल हो पाएंगे

 

time-and-money-loss

(7)नेगेटिव कमेंट आना

जब आप Blogging करते हैं तब बहोत सारे लोग आपके blog को पढ़ते हैं कुछ लोगो को आपकी article/post पसंद आती है कुछ लोगो को नहीं जिन्हे आपकी blog post पसंद आती है या जिन्हे कुछ सीखने को मिलता है वो आपके blog पर positive comments करते है जिससे आपको blogging पर काम करने की प्रेरणा मिलती है। लेकिन जिन्हे आपकी article पसंद नहीं आती वे लोग negative comment करते है और कुछ ऐसे भी लोग होते है जो बेवजह negative comment करते है जब blogger इन comments को गंभीरता से लेते हैं तब इसका उन पर बहोत ही बुरा प्रभाव पड़ता है blogging में उनकी रूचि कम होने लगती है उनका अत्मविश्वास टूटने लगता है। यदि आपके blog पर negative comment रहे हैं तो उस पर ध्यान मत दे क्योंकी आप कितना भी अच्छा blog post लिखेंगे हर किसी को वो पसंद नहीं आएगा। आपके blog में यदि कोई कमी है तो उसमे जितना हो सके सुधार करें यदि किसी को कोई समस्या है या कोई article/post समझ में नहीं रहा है तो उसकी help करें लेकिन negative comments को जितना हो सके ignore करें उसपर ध्यान दे।   


negative-comment


(8) ज्यादा समय तक Social media में व्यस्त रहना

Blogger जब blogging करने लगते हैं तब उन्हें अपने blog post को social media sites पर promote करना पड़ता है लेकिन वो अपना बहोत सारा समय articles/post को शेयर करने में लगा देते हैं। blogger का ध्यान इस पर रहता है की facebook,twitter,Instagram पर कितने लोगो ने उनके blog को like  किया, लोगो ने क्या comments किया और उनके comments  का क्या जवाब देना है। उनका ज्यादातर ध्यान लोगो के likes,comments,share पर रहता है ज्यादा समय social media पर बिताने से उनकी आदत पड़ जाती है इस वजह से वो पुरे दिन social media  पर व्यस्त रहने लगते हैं।

 blogger को अपने blog post share करने के बाद लोगो के likes और comments पढ़ने और उनका जवाब देने का एक निश्चित समय बना लेना चाहिए इससे आपकी social media पर व्यस्त रहने की आदत नहीं पड़ेगी और आपके समय का नुकसान भी नहीं होगा। 

 

busy-on-social-media

(9)दूसरे काम में मन लगना

6 माहिने या 1 साल बाद जब आपके blog पर traffic आने लगता है तब आपका ध्यान हमेसा अपने  blog पर ही रहता है आप पुरे दिन blogging के बारे में सोचते रहते है की कौन से topics पर blog लिखा जाये। blog को और improve कैसे किया जाये। हमेसा blog की तरफ ध्यान रहने से आपका मन किसी और काम में नहीं लगता। ही आपका मन बहार कही घूमने को करता है नहीं enjoy करने को और अपने घर के किसी दूसरे काम को करने में भी आपकी रूचि कम होने लगती है और आप हमेसा ब्लॉग्गिंग  में ही लगे रहते है।

ज्यादातर समय blogging के बारे में सोचने और blogging करने से आपके health और दिमाक पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसलिए blogging करने के साथ साथ आपको घर से बाहर घूमना फिरना भी चाहिए और अपनी family और दोस्तों के साथ समय बिताना चाहिए

not-interested-in-other-work


(10) नियमित रूप से ब्लॉग्गिंग करना

Blogging में आपको regular articles/post लिखना पड़ता है यदि आप नियमित रूप से blog post publish नहीं करते हैं और पुराने blog post को अपडेट नहीं करते हैं तो इससे आपके blog का traffic कम होने लगती है और income पर ख़राब प्रभाव पड़ता है क्यों की गूगल वैसे ही blog को rank  करता है जो regular blog post publish करते हैं।

यदि आप blogging में लगातार post publish नहीं कर सकते हैं या फिर आपको कहीं बाहर जाना पड़ता हैं या किसी वजह से आप regular articles नहीं लिख पाते हैं तो पहले से blog post लिख कर उसे एक निश्चित  समय पर schedule कर दे ताकि regular आपके blog पर articles publish हो जाये।

Blogging करने के फायदे |Benefits of blogging in hindi

निष्कर्ष(Conclusion)

आशा करता हूँ दोस्तों आपको logging  के नुकसान के बारे में बहोत कुछ सीखने को मिला होगा यदि आपको ये log post पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ share करे जिससे उन्हें भी इसका लाभ मिल सके, यदि आपको इस  blog पोस्ट से जुड़ा कोई समस्या हो तो comment  करे मैं आपकी help करने की पूरी कोशिस करूँगा।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ