ब्लॉग क्या है ? ब्लॉग्गिंग
कैसे करें? What is
Blog in hindi?
हे दोस्तों जब भी आपको किसी topics पर कोई जानकारी लेनी होती है, तो आप internet पर जाकर search करते हैं,तो वहाँ पर उस topics से related बहोत सारे Results
हमें दिखते है और किसी भी Link पर click करने पर हमें वो information
दिखाई देता है उसे हम blog
कहते
है।
दोस्तों पुराने ज़माने में लोगो को कुछ लिखना होता था तो वह Dairy का इस्तेमाल करते थे,लेकिन अब जमाना बदल चूका हैं ,लोग कुछ भी लिखने या जानकारी शेयर करने के लिए ज्यादातर blog या electronic medium का सहारा लेते हैं। ब्लॉग को जब सुरु किया गया था तब लोगो के लिए ब्लॉग लिखना सिर्फ उनकी एक Hobby थी,लेकिन अब लोग blog लिख कर उससे पैसे कमा रहे हैं। दोस्तों आप भी ब्लॉग से पैसे कमा सकते है,यदि आप को किसी विषय में अच्छी knowledge है। blogging करने के लिए सबसे पहले आप को ये जानना होगा की blog क्या है ,blogging क्या है, blog कितने प्रकार के होते हैं ,blogging करने के क्या फायदे हैं,ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
और blogging कैसे किया जाता है।
Table of Content
(1) Blog का इतिहास(History of blog in hindi)
(2)Blog क्या है (what is blog in hindi)
(3) Blog Post क्या है(What is blog post in hindi)
(4)Blogger क्या है (what is blogger in hindi)
(5) Blogging क्या है(What is blogging in hindi)
(6) Blogging के प्रकार(Types of blogging in hindi)
(7)Blogging के फायदे(Benefits of blogging in hindi)
(8) Blog कैसे बनाये(How to make blog in hindi)
(9) Blog से पैसे कैसे कमाए(how to earn money from blog)
(10)निष्कर्ष(Conclusion)
(1)Blog
का इतिहास(History of blog in hindi)
-> दुनिया
का पहल
ब्लॉग Links.net था
जिसे Swarthmore College कॉलेज
के अमेरिकन छात्र Justing Hall हॉल
ने बनाया
था। उस
समय blog शब्द
का जन्म
नहीं हुआ
था इसलिए
Links.net
को पर्सनल
होम पेज
नाम दिया
गया। Justin Hall इसका
उपयोग डायरी
के रूप
में किया
करते थे
वे इस
पर अपनी
जिंदगी से
जुडी बातें
लिखा करते
थे।
सर्वप्रथम 17 दिसंबर 1997 को John Barger ने weblog शब्द का इस्तेमाल किया था जो Robot Wisdom के लेखक है। इसके बाद weblog पर लोग अपनी व्यक्तिगत जानकारी
online शेयर करने लगे थे weblog
पर
दूसरे व्यक्ति कमेंट कर सकते थे और अपनी राय दे सकते थे और उसे एक दूसरे के साथ शेयर भी कर सकते थे जिसकी
वजह से weblog बहोत प्रसिद्ध हुआ।
blog शब्द का सबसे पहले उपयोग 1999
में Peter Merholz ने किया था। इन्होने weblog शब्द को छोटा करके blog नाम दिया था और अपनी वेबसाइट peterme.com पे blog शब्द का उपयोग किया था।
इसके कुछ समय बाद Pyra
Labs ने Blogging Platform Blogger.com बनाया जिसे २००३ में गूगल ने खरीद लिया था। यही से Blogging की
शुरुवात हुई और blog
लेखन में असंख्य
लोग जुड़ने लगे क्यों की blog लिखने
के लिए किसी को प्रोग्रामिंग सीखने की जरूरत नहीं थी। सारा काम Blogger
कर रहा था। फिर Blogging के क्षेत्र में बहोत तरक्की हुई। इसका स्वरुप बदला ,लिखने के तरीके बदले ,और ब्लॉग लेखन और आसान होता चला गया।
ब्लॉग के द्वारा लोग अपनी निजी जानकारी,खेल,साहित्य ,तकनिकी,राजनीती और ऐसे ही कई विषयो
पर ब्लॉग लिखना शुरु कर दिया।
ब्लॉगर से प्रभावित होकर उसी वर्ष २००३ में Matt
Mullenweg ने WordPress
नाम का Blogging Platform लांच किया जिसका उपयोग blog को और आसान और बेहतर बनाने में हुवा,आज इंटरनेट पर एक तिहाई से ज्यादा blog और Website WordPress
का use
कर रही है।
History of Blogging :A Timeline
Early years(1994-1997)
1994:- Swarthmore College के
अमेरिकन छात्र Justing Hall
दुनिया का
पहला Blog link.net
बनाया ,जिस
पर वे
अपनी निजी
ज़िन्दगी से
जुड़ीं बातें
लिखा करते
थे।
1997:- John Barger ने weblog शब्द का इस्तेमाल किया था जो Robot Wisdom के लेखक है।
इसके
बाद
weblog पर लोग अपनी व्यक्तिगत जानकारी online शेयर करने लगे थे.
Growth Year(1998-2002)
1998:- Blogging
Platform Open Diary को
Website Developer Bruce Ableson
द्वारा बनाया
गया। जिससे
User
एक दूसरे
के ब्लॉग
पर comment कर
सकता था।
1999:-
Peter Merholz ने Weblog शब्द को छोटा करके Blog कर दिया। इसी साल Pyra
Labs ने Blogging Platform Blogger बनाया जिस पर लोग बिना coding
की जानकारी के Blog लिख सकते थे ,यही से Blog शब्द की शुरुवात हुई.
2001:-
Andrew Sullivan और Glenn Reynolds
सही
बड़े
नाम
वाले
ब्लॉगर
उभरने
लगे
थे।
2002:-
Blogging Platform Technorati को लांच किया गया.
Microblogging :Blogs go into
Mainstream(2003-2008)
2003:-
Google ने Pyra
Labs से Blogger को खरीद लिया ,उसी साल Matt Mullenweg ने वर्डप्रेस को लांच किया।
2004:- 2004 में राजनीतिक रणनीतिकारों, समाचार एजेंसियों और राजनेताओं ने Blogs को outreach और opinion बनाने के tools
के रूप में उपयोग करना शुरू कर दिया, Blog की भूमिका तेजी से मुख्यधारा बन गई।
2004 में
video Blog सामने
आया ,इसके
१२ महीने
के बाद
you tube लांच
किया गया
था इसके
कुछ समय
बाद Adsense Launch
किया
गया जिसके
बाद यह
पहला
विज्ञापन
नेटवर्क बन
गया था.
2005:-
जनवरी
2005 में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, 32 million
अमेरिकी Blog पढ़ते थे । मार्च २००५ मे किशोर दर्शकों को target
करने के लिए Red Blogs सेवा जारी की गई थी। अगस्त 2005
मे TypePad ने
Mobile blogging tools "
TypePad Mobile”
launch किया था।
2006:-
2006 में Twitter की शुरूवात के साथ microblogging की शुरूवात हुई। microblogging द्वारा लोग कहानियों,समाचारो या अन्य जानकारी को छोटे रूप में publish कर सकते थे।
June
2006
में eBay ने अपने eBay Live! सम्मेलन
पर user blogs लांच
किया था।
अगस्त
2006 में Google MySpace.com का exclusive provider होने के लिए $900 million का भुगतान करता है।Technorati की रिपोर्ट के अनुसार, 2006 के मध्य तक 50 million Blogs थे।
2007:-
2007 में Tumblr को आधिकारिक रूप से microblogging के रूप में
launch किया गया,जिसपर लोग text के साथ
multimedia objects(images,video,gif)को online share कर सकते थे।
2008:-
Posterous launch किया
गया है,
जिससे Blogger को
short update
पोस्ट करने
के लिए
अपनी url shorting सेवा
का उपयोग
करने की
इजाजत मिली ,
email या
online chat के
माध्यम से
update भेजने
के लिए
Blogger
Posterous का
उपयोग कर
सकते हैं।
2009:- White House ने
जनवरी 2009 में
blogging शुरू
की। Universal McCann के अध्ययन के अनुसार, 77 %
internet users Blog पढ़ते थे ।
Technorati के अनुसार, 15% Blogger प्रति सप्ताह blogging में 10 घंटे से अधिक समय व्यतीत करते थे । 20% लोग अपने मोबाइल device पर ब्लॉग करते थे, और 28% लोग अपने ब्लॉग से पैसा कमाते थे।
2010:- 2010 में
Internet पर
लगभग 150 million active
Blog
थे।.
2011:- 2011 में,
Google ने
" Panda "
algorithm समायोजन
शुरू किया,
जिसने duplicate content, low-quality content sites की
पहचान की
और उन्हें
delete कर
दिया। कई
Blog जिन्हें
Google द्वारा rejecte कर
दिया गया
था, delete कर दिए
गए, और
कई अन्य
लोगों ने
search engine
ranking में
उल्लेखनीय गिरावट
देखी।
Modern day blogging and Future(2012-2021)
2012:- Evan Williamsऔर
Pyra Labs ने
2012 में एक
नए blogging प्लेटफॉर्म
के रूप
में Medium की
स्थापना की,
जिसने " blogging "
को उन
लोगों के
लिए सुलभ
बनाया जिनके
पास Blog नहीं
था।इसने news sites और
blogging के
बीच के
अंतर को
और भी
धुंधला करना
शुरू कर
दिया।
Medium खुद
को एक
ऐसे स्थान
के रूप
में वर्णित
करता है
जहां नेता,
कलाकार, दार्शनिक
और सामान्य
लोग वर्तमान
घटनाओं पर
अपनी कहानियों,
विचारों और
दृष्टिकोणों को
साझा कर
सकते हैं।आज,
यह एक
शानदार blogging Platform है
जो लोगों
को अपनी
जानकारी publish करने
की अनुमति
देता है।
2013:-
LinkedIn ने 2013 में चुनिंदा सदस्यों के लिए Pulse नामक एक समान blogging टूल लॉन्च किया, जिसे 2015 में सभी के लिए उपलब्ध कराया गया था। B2B brands और business professionals जो LinkedIn
का उपयोग करते थे, वे Pulse के सबसे आम उपयोगकर्ता थे ।हालांकि न तो Medium और न ही Pulse उपयोगकर्ताओं को WordPress या Tumblr के रूप में domain names निर्धारित करने का एक ही विकल्प प्रदान करते हैं, लेकिन वे Blogger को अपने कार्यों को अधिक दर्शकों के साथ साझा करने की अनुमति देते हैं ताकि traffic को बढ़ाया जा सके।
2016:-
2016 में, WordPress ने .blog domain Launch किया, जिसने नए Bloggers के लिए domain विकल्प खोले, और दिखाया कि blogging कितनी लोकप्रिय हो रही थी।2016 तक ब्लॉगिंग इतनी लोकप्रिय हो गई थी कि WordPress ने domain extension “.blog” को अपने संभावित Blog URL की सूची में जोड़ने का फैसला किया।इसका मतलब यह हुआ कि अन्य domain extension जैसे .com, .net, और .org के अलावा, लोग और संगठन अब .blog extension के साथ एक domain Name चुन सकते थे ।इस कदम ने कई नए domain विकल्प खोले और blogging
की लोकप्रियता विशेष ध्यान दिया।
2017:-
blogging की दुनिया में नवीनतम सफलता 2017 में हुई यह वह वर्ष भी था जब Internet उपयोगकर्ताओं ने email पर जितना समय बिताया उससे तीन गुना अधिक समय blog
पर व्यतीत किया।सर्वोत्तम केस स्टडी के अनुसार,वर्डप्रेस होस्टिंग के अनुसार लोग प्रतिदिन औसतन 10 blog
पढ़ते थे।
2021:- blogging
अब किसी भी
कंपनी की marketing और content strategy का सबसे
महत्वपूर्ण पहलू है यदि वह एक आकर्षक और संबंधित brand message के साथ अपने target audiences तक पहुंचना
चाहती है। अध्ययनों के अनुसार, जो marketers अपनी marketing strategy में blogging को प्राथमिकता
देते हैं, उन्हें निवेश पर
अनुकूल Returns मिलने की संभावना 13 गुना अधिक होती है।
Vlogs और podcasts, जो अब blogging की दुनिया के एक बड़े हिस्से के लिए जिम्मेदार हैं, सोशल मीडिया के आने के बाद इनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। कई Blogger multimedia content बनाने के लिए Instagram stories, Facebook Live, Snapchat Stories और Tumblr जैसी साइटों का उपयोग कर रहे हैं।
Quora जैसी नई सेवाओं के बाजार में आने से, Blog जगत के घटने की संभावना है और अधिक लोग जानकारी के लिए इन साइटों का सहारा लेंगे। लेकिन , Quora जैसे प्लेटफ़ॉर्म लेखकों के लिए उपयोगी tools हो सकते हैं क्योंकि वे यह प्रकट करते हैं कि लोग वास्तव में किसी विषय के बारे में क्या जानना चाहते हैं।
पूर्वानुमान के आधार पर, अकेले संयुक्त राज्य अमेरिका में 2021 तक ब्लॉगर्स की संख्या लगभग 32 मिलियन है. 2021 के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, प्रतिदिन लगभग
7.5 million Blog post publish किये जाते है। 2021
की
पहली
तिमाही
में,
इंटरनेट पर करीब 600 million Blog थे।
(2)ब्लॉग क्या है (what is blog in
hindi)
->ब्लॉग इक online
Website है जहाँ पर लोग अपने विचारो को लेखो और चित्रो के माध्यम से internet पर publish
करते है।
-> Blog एक online journal के समान है। हम एक Blog को
एक website के रूप में संदर्भित कर सकते हैं, इस अपवाद के साथ कि, वेबसाइट के विपरीत,
Blog में लगातार content updates की आवश्यकता होती है।
-> ब्लॉग
एक पत्रिका के समान है जिसमें एक व्यक्ति अपने विचारों और अनुभवों को Internet पर प्रकाशित
करता है। इसे बनाने के लिए किसी Programming कौशल की आवश्यकता नहीं होती है, और इसे
एक सेवा की मदद से बहुत आसानी से किया जा सकता है।
-> ब्लॉग
Digital Diary के समान होते हैं जिसमें आप अपने ज्ञान और विचारों को एक Digital पेज
पर रखते हैं और उन्हें इंटरनेट के माध्यम से दैनिक या साप्ताहिक रूप से जनता के लिए
post करते हैं, जहां अन्य लोग उन्हें पढ़ते हैं
(3)Blog Post क्या है(What is blog
post in hindi)
Blog
बनाने के बाद उस पर हम जो articles
या contents
लिखते हैं उसे blog post कहते हैं। उदाहरण के लिए अभी आप जिस contets/articles को पढ़ रहे हैं वह एक Blog
post है जिसे Blogger द्वारा लिखा गया है। दूसरे
शब्दो में जब हम किसी articles/contents को text,Images ,video के माध्यम से blog पर publish करते हैं तो उसे blog post कहते
हैं।
(3) ब्लॉगर क्या है (what is
blogger in hindi)
Blogger वह व्यक्ति होता है जो अपनी Blog या website पर Blog(article/post) लिखता है और समय समय पर उस पर
नए नए blog post publish करता है
और blog को update करता है ,Blog की
रैंकिंग करता है,blog में सभी तरह की activity
करता है और blog को maintain करता है।
जब किसी व्यक्ति को किसी क्षेत्र में अच्छी knowledge होती है तो वह अपना
blog बनाकर उस पर अपने knowledge को regular
share करता रहता है ,वह daily blog
post करता है जिसे लोग पढ़ना पसंद करते हैं और उससे उनका हेल्प होता हैं उसे हम ब्लॉगर कहते हैं।
(4)ब्लॉग्गिंग क्या
है(What
is blogging in hindi)
जब एक Blogger काफी research और analyze करके एक ब्लॉग(post/article) लिखता है और उसका seo करता है फिर उसे अपने blog पर publish करता है ,वह अपने blog पर लागातर post डालता है ,अपने blog की डिज़ाइन करता है और भी बहोत सारी activity को करता है उसे हम blogging कहते है.
(5) ब्लॉग्गिंग के
प्रकार(Types
of blogging in hindi)
जिस विषय पर आपको अच्छी knowledge हो या जो topics आपको पसंद हो उस topics पर
blogging शुरू करना चाहिए इससे आपकी blogging में रूचि बनी रहेगी और आपके Blog की success होने के chances ज्यादा रहेंगे। यहाँ मै blogging के कई प्रकार के बारे में बताऊंगा जिससे आपको काफी अनुभव हो जायेगा और आप से निश्चित कर पाएंगे की किस topics पर blogging शुरू करना आपके लिए best होगा।
(1)Personal Blog
(2)Professional Blogs
(3)Business Blogs
(4)Niche Blogs
(5)Micro Niche Blogs
(6)Multi Niche Blogs
(7)Permanent blog
(8)Event blogging
(9)Affiliate Blogs
(10)Freelance Blogger
(1)Personal Blog
Personal
Blog किसी व्यक्ति
विशेष द्वारा
लिखा जाता
है,ऐसे
blog में
Blogger अपने
personal ideas ,knowledge ,शौक
और experience को
शेयर करते
है। इसमें Blogger को
किसी भी
तरह की
पाबन्दी नहीं
होती वह
अलग अलग
विषयों पर
अपने मन
के मुताबिक
blog post लिख
सकते हैं।
Personal
Blogging में
blogger अपने
blog के सारे
काम को
स्वयं करते हैं
और वह
सारे फैसले
स्वतंत्र रूप
से लेते हैं
जैसे content लिखना
,seo करना,blog को
publish करना
आदि। Personal Blogging में
blogger अपनी
story या जानकारी
को दुनिया
को बताना
चाहते हैं
इनका मुख्य उद्देस्य
पैसे कमाना नहीं
होता , Personal Blogging को
सिर्फ hobby के
लिए किया
जाता हैं। ज्यादातर
personal blog में
लोग किसी
विशेष विषय
पर अपने
जीवन के
अनुभव को शेयर करते
है।
आज कल
लोग Personal Blogging को
भी काफी
पसंद कर
रहे हैं
, अगर
आपको किसी
विशेष विषय पर अच्छी जानकारी या
फिर शौक
है तो Personal Blogging करके
आप पैसे
कमा सकते
है। जैसे
आप एक
professional
programmer हैं तो एक
personal blog शुरू कर
सकते हैं
और वहाँ
लोगो को
programming से
जुडी जानकारी दे
सकते हैं।
(2)Professional
Blogs
जब कोई व्यक्ति
blogging को रोजगार के रूप में या पैसे कमाने के उद्देश्य से करता है तो उसे professional blogging कहते है।
professional blogging
किसी particular topics पर लिखे जाते हैं, professional blogger
किसी एक field में काफी expert होते हैं, और उन्हें किसी एक subject की strong knowledge होती है, ये user को attract करने के लिए
content की quality को better बनाये रखते है ताकि blog
पर
ज्यादा
से
ज्यादा
traffic आये,professional blogger अपना blog बनाकर या किसी कंपनी के लिए काम करके पैसा कमा सकते हैं। ये अपने blog से कई तरीके से पैसे कमाते हैं, ये अपने blog पर google ads लगाते हैं,खुद के digital product को sell करते हैं,किसी दूसरे के product को promote करते हैं, ऐसे ही बहोत सारे तरीके से revenue generate करते हैं।
(3)Business
Blogs
Software
Companies, Private Traders, Corporate agencies अपने product(Digital or Physical ) या
Services को
promote करने या sell
को
increase करने के लिए जिस blog को बनाती है उसे business blog कहते है।Business Blog में Bloggers
को अपने व्यवसाय या किसी कंपनी के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए अच्छे तरीके से article लिखना पड़ता हैं ताकि वह
customer को पसंद आये और ज्यादा से ज्यादा customer products को ख़रीदे और Business में Growth हो सके।
(4)Niche
Blogs
जो blog किस particular topics या विषय पर लिखे जाते है उसे Nich blog कहते है। जैसे यदि कोई Blogger अपने blog पर health के बारे में article post करता
है तो वह एक Nich blog है और उस blog पर केवल वही लोग आएंगे जिनको हेल्थ के बारे में जानकारी लेनी होगी। नीच blog को कोई भी शुरू कर सकता है बस उसको किसी एक field में अच्छी knowledge हो जैसे अगर किसी को cooking की अच्छी जानकारी है तो वो उस field में Nich blog start कर सकता है। Nich Blog कई प्रकार के होते है जैसे Entertainment Blog,News Blog,Sports Blog,Fashion Blog,Travel Blog,Science Blog,Technology Blog,Food Blog,Health Blog,Education Blog,Movies Blog,
(5)Micro
Niche Blogs
एक particular
nich के blog में बहोत
सारे sub-nich होते
हैं
उसमे किसी
एक sub-nich को
select करके
जो blog बनाया
जाता है
उसे micro-nich blog कहते
है जैसे
laptop review एक
nich है इस
nich में सिर्फ
हम HP laptop को
लेकर blog बनाते
है और सिर्फ उससे जुड़े article/post लिखते हैं, तो
उसे micro-nich blog कहेंगे।
(6)Multi
Niche Blogs
जो blog किसी Particular
nich पर आधारित नहीं होता हैं उसे multi-nich blog कहते हैं। multi-nich blog में किसी एक topics
पर articles नहीं लिखा जाता हैं उसमे दो या दो से अधिक topics होते हैं। इसमें blogger किसी भी topics या विषय पर blog लिख सकता है, जैसे sports,health,business and technology.
(7)Permanent
blog
Permanent blog को पूरी तरह तैयार करने मे बहोत time और मेहनत लगता है। ऐसे blog में काफी research करने के बाद बहोत सारे articles
publish करने होते है और blog
पर ट्रैफिक
आने में काफी समय लगता हैं लेकिन जब ट्रैफिक आने लगता हैं तब हम पैसे कमाने लगते हैं और पूरी लाइफ
हम पैसे कमाते रहते हैं, जिन लोगो का उद्देस्य blog से पैसे कमाना होता है ज्यादातर वे लोग permanent blogging करते है।
(8)Event
blog
जो Blog किसी खास Festival के ऊपर बनाई जाती है उसे Event Blogging कहते है। जैसे होली,दिवाली,chrimas
पर बनाई गई blog
को event
blog में शामिल किया जायेगा,event
blogging करने के लिए काफी अनुभव की जरुरत होती हैं,यह
कुछ दिनों के लिए की जाती हैं जब तक festival का टाइम रहता हैं,उसके बाद इसे बंद कर दिया जाता हैं ,इसमें post/article
कम publish करने पड़ते हैं लेकिन ज्यादा से ज्यादा लोगो तक फैलाने का काम ज्यादा होता हैं।
event blogging
के लिए
blogger के पास पहले से अधिक संख्या में followers
होने चाहिए ताकि जब भी कोई article/post share
करे तो वो तेजी से वायरल हो जाये।
event Blogging में Blogger
कम समय में ज्यादा पैसे कमा लेते हैं लेकिन अगर blog
नहीं चला तो पैसे डूबने का risk होता हैं।
(9)Affiliate Blog
जब blogger
किसी कंपनी
के digital
या physical product और
services को अपने
blog पर promote
या marketing करता
हैं तो
उसे affiliate
blog कहते हैं।
ऐसे blog
में blogger किसी
company के product
का articles लिखकर वहाँ
affiliate link जोड़ देते
हैं और लोगो
को product
खरीदने के
लिए प्रोत्साहित
करते है,जब
user link पर click
करके कोई
सामान खरीदता
हैं तो
blogger को कुछ
% का comission
मिलता हैं।
affiliate blogging करने के
लिए SEO
का अच्छा
knowledge होना चाहिए जिससे
article/post
google में rank
कर सकें,आज
कल कई
blogger affiliate blogging करके
लाखो रूपए
कमा रहे
हैं।
(10)Freelance Blogger
जब blogger किसी दूसरे के blog के लिए article/post लिखते हैं तो उसे freelancer
blogger कहते हैं। यदि आपके पास एक particular
विषय में गहरी
knowledge है तो आप freelancer
blogger बन सकते है,और blogging
करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
(7)Blogging
के फायदे(Benefits of blogging in hindi)
Blogging करने
से बहोत
सारे फायदे
हैं
।
(1)blogging से
हमें अपने
बातो को
कहने की
पूरी आजादी
होती है,हमें
रोकने वाला
कोई नहीं
होता है
,कई बार
हम कोई
बात या
knowledge बोलकर
नहीं बता
सकते हैं
तो इसे
हम blogging करके
अभिव्यक्त कर
सकते हैं।
(2)blog बनाकर
आप पैसे
कमा सकते
हैं और
financially free हो
सकते हैं।
इसके लिए आपको
लगातार blog post करते रहना
होगा। मेहनत
के साथ
साथ धैर्य
बनाए रखना
होगा।
(3)blogging करने
से हमारी
writing skill में
सुधार होता
है।
(4)blogging करने
से आपको
नई नई
जानकारी सीखने
को मिलती
हैं blogging करने
के लिए
काफी research करना
पड़ता हैं
जिससे technical knowledge और
internet से
जुडी बहोत
सारी जानकारी
प्राप्त होती
है, जो
future में बहोत
काम आती
हैं।
(5)blogging आपको
अपनी field में
गहरी जानकारी
हो जाती
है और
आप अपने
field मे
expert हो
जाते है।
जैसे यदि
आप एक
website designer हैं
तो आप
एक blog बना
सकते हैं इससे
आपको इस
field में
ज्यादा knowledge हो
जाएगी।
(6)यदि
आप महत्वपूर्ण जानकारी
blog पर शेयर
करते हैं
जो लोगो
के काम
आती हैं
और जिसे
लोग पसंद
करते हैं
तो लोग
आपसे जुड़ने
लगते हैं ऐसे
ऑनलाइन आपकी
अलग पहचान
बन जाती
हैं जिससे
आप देश
विदेश में
प्रसिद्ध हो
सकते है।
(7)blogging में
आप का
कोई मालिक नहीं होता आप अपने मालिक खुद होते हैं। आप
जब चाहे
छुट्टी ले
सकते हैं
और कही
भी घूमने
जा सकते
हैं इससे
आपकी earning पर
कोई फर्क
नहीं पड़ेगा।
(8)
blogging करने के लिए आपको किसी विषेस
knowledge की जरूरत नहीं होती है इसके लिए आपको computer का Basic ज्ञान होना चाहिए और internet के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
(9)कोई भी business शुरू करने के लिए हमें लाखो रूपए की जरूरत होती है लेकिन
blogging आप बिना किसी investment के स्टार्ट कर सकते है।
(10)blogging करने के लिए आपको किसी particular जगह रुकने की जरुरत नहीं होती
blogging आप दुनिया के किसी भी कोने से से कर सकते हैं,बस आपके पास एक laptop और अच्छा Internet
कनेक्शन होना चाहिये।
(11)blogging करने के लिए हमें अलग अलग topics पर research करने के बाद content/articles लिखना पड़ता हैं जिससे हमारी जनरल नॉलेज बढ़ती रहती हैं।
(8)ब्लॉग
कैसे बनाये
Blogging शुरु करने के लिए आपको नहीं ज्यादा qualification की जरुरत है नाही Techincal knowledge की इसके लिए आपके पास सिर्फ एक computer या laptop होना चाहिए और अच्छा internet speed होनी चाहिये उसके बाद आप को एक domain name
और hosting लेना होगा जिसमे आपके थोड़े बहोत पैसे खर्च होंगे। यदि आप blogging पहली बार शुरु कर रहे हैं तो पहले blogging के बारे में पूरी जानकारी ले जैसे blogging क्या हैं ,blogging
कैसे करें,किसी topic पर blogging करना सही होगा ,किस विषय पर आपको अच्छी knowledge है,किस विषय पर आप ज्यादा रूचि रखते हैं,किसी विषय पर blogging करना आपके लिए बेहतर होगा या क्या आप लगातार blogging कर सकते हैं,blogging
शुरु करने के लिए आपको किस किस चीज़ो की जरुरत होगी अदि। यदि आप शुरुवात में
domain name और hosting पर पैसे खर्च नहीं कर सकते तो कोई चिंता की बात नहीं हैं आप फ्री में भी blogging स्टार्ट कर सकते हैं। फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए आप को blogger.com पर जाना होगा जहा से आप फ्री में blog बना सकते है। wordpress.com से भी आप फ्री में blog बना सकते हैं और blogging को स्टार्ट कर सकते हैं,उसके बाद जब आपके blog पर ट्रैफिक आने लगे और आपको blogging में कुछ अनुभव हो जाये तो आप domain name और hosting खरीद कर सकते हैं। blogging start करने से पहले इस बात का ध्यान रखे की blogging में सफल होने के लिए बहोत धैर्य और मेंहनत की जरुरत होती हैं और इसके लिए आपको daily या weekely article/post publish करना पड़ता हैं शुरु में हमें थोड़ी मेंहनत करनी पड़ती हैं और blog पर traffic आने में समय लगता हैं लेकिन एक टाइम के बाद जब traffic आने लगता हैं तो blog हमें अच्छी earning होने लगती हैं और हमें ज्यादा मेंहनत भी नहीं करना पड़ता।
(9)Blog
से पैसे कैसे कमाए(how to earn money from blog)
दोस्तों जब आप SEO Friendly articles लिखने लगते है तब आपकी पोस्ट
गूगल पे रैंक करने लगती हैं, और जब आप अपने ब्लॉग का अच्छी तरह से SEO करने लगते है तब आप के ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है और ट्रैफिक बढ़ने लगता है तब बात आती है की ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ,आपके ब्लॉग पर जब 1000+
रोज का ट्रैफिक आने लगे तब आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकता हैं,जब ब्लॉग पर अच्छी ट्रैफिक आने लगे तब आप कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
Google
Adsense से :- blog से पैसे कमाने के लिए आप Google Adsense को अपने Blog से जोड़ सकते है
,google Adsense गूगल का Advertising Platform है जिससे जुड़कर Ads को हम
अपने Blog पर लगाते हैं और जब यूजर उस Ads पर क्लिक करता हैं तो blogger को उसके पैसे
मिलते हैं लेकिन इसके लिए पहले आपको Google
Adsense का approval लेना होगा, Adsense का
approval लेने के लिए blog पर कम से कम 30 post
publish करे और सभी important Pages को तैयार
कर ले जैसे About us ,contact us ,disclaimer ,privacy policy, और blog के design और
layout को अच्छी तरह set कर ले। जब आपको approval
मिल जाता है तब आपकी earning शुरू हो जाती
हैं।
Affiliate
marketing करके :-
Affiliate marketing करके आप अपने blog से पैसे कमा सकते हैं,Affiliate Marketing
में आप किसी company
के product
या services
को अपने blog पर promote करते हैं और जब कोई user blog पर आकर उस product या services को खरीदता हैं तब company
को उस product से जो earning
होती हैं उसका कुछ % comission वो आपको देती हैं। Affiliate
Programm में physical और
digital दोनों तरह के product होते हैं। आपका blog जिस नीच पे हो उसी नीच Affiliate
Marketing करना बेहतर होता हैं।
Sponsored
post के द्वारा:-
जब आपके blog पर audiences की संख्या ज्यादा होगी तो आप sponsred ads और post से पैसे कमा सकते हैं। sponsored post में blogger किसी कंपनी के product को अपने blog पर Ads या post के द्वारा promote करते हैं इसके बदले company उन्हें अच्छे खासे पैसे देती हैं। आपके blog पर जितना ज्यादा traffic होगा उतने ज्यादा chances हैं sponsored पोस्ट मिलने के।
Guest
Posting से:-
यदि आपके Blog पर traffic बहोत High है और
आपका blog काफी popular है और आपके blog की domain authority काफी अच्छी है तो आप
Guest Posting से भी आप पैसे कमा सकते है। Guest posting में कोई दूसरा blogger आपके
blog के लिए post/articles लिखता है और वहाँ पर वह अपने blog का link add कर देता है
Guest Posting ज्यादातर blogger अपने blog
पर traffic बढ़ाने या backlink पाने के लिए
करते हैं। company अपने product/services को promote करने के लिए भी guest posting करती हैं। guest posting के लिए आप अपने blog की authority और ranking के anusar
paise charge कर सकते हैं।
Services
देकर:-
यदि आपके पास किसी विषय में गहरी knowledge हैं तो आप ये services लोगो को देकर पैसे कमा सकते हैं। जैसे
यदि आपको seo या blogging के बारे में काफी अच्छी जानकारी हैं तो आप दुसरो को ये जानकारी
दे सकते हैं जो इन्हें सीखना चाहते
हैं।इससे आपका knowledge भी बढ़ेगा और आप इससे पैसे भी earn करेंगे।
Ebook
बेचकर:-
आप जिस विषय पर blogging करते है उसके बारे
में आपको अच्छी knowledge होगी, जैसे यदि आप
एक blogger है तो आपको ब्लॉग के बारे में काफी नॉलेज और अनुभव होगा तो आप इस विषय पर एक Ebook बना सकते
है और उसे अपने blog या किसी और website पर sell करके पैसे कमा सकते हैं।Ebook का मतलब
electronic book होता हैं जिसे लोग अपने mobile या laptop पर use karte hai करते हैं
अपनी
Blog बेचकर
यदि आप blogging कई सालो से कर रहें हैं और आपको Blogging के बारे में काफी knowledge है और आप blogging में Expert हो चुके हैं, तो आप blog बनाकर उसे बेच सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।इसके लिए आपको एक blog बनाना होगा और उस पर ज्यादा से ज्यादा post/articles publish करने होंगे और जब blog पर अच्छी traffic आने लगे तब उसे आप sell कर सकते हैं। fiverr.com पर आप अपने blog को sell कर सकते हैं। Flippa.com एक online platform जहाँ आप blog या website को buy या sell कर सकते हैं।
निष्कर्ष(Conclusion)
आशा करता हूँ आपको ये Blog post पसंद आयी होगी
और आपको Blog के बारे में काफी जानकारी मिली होगी ,इसमें मैंने ब्लॉग क्या है,blog
कितने प्रकार की होती है,Blog कैसे करें,आप Blog से कितने तरीके से पैसे कमा सकते
हैं अदि topics को details में समझाया हैं।
यदि आप इस post/article से जुड़े कोई सवाल पूछना
चाहते हैं या अपनी राय देना चाहते हैं तो comment करें। यदि आपको इस article/post से कुछ सीखने को
मिला तो इसे social media पर share करें।
0 टिप्पणियाँ