Blogging करने के फायदे |Benefits of blogging in hindi

 

blogging-ke-phayde



Blogging करने के फायदे 

यदि आप पूरी लगन और मेहनत से blogging करते हैं और लगातार article /post blog  पर publish करते रहते हैं तो आपको blogging करने के काफी फायदे होते हैं, blogging  में पैसे कमाने के साथ साथ और भी बहोत सारे benefits हैं, इसके लिए आपको कहीं बाहर काम करने के लिए जाना नहीं पड़ता और आप पूरी तरह स्वंतंत्र होते हैं, blogging  से आप Job  से ज्याद पैसे कमा सकते हैं और यहाँ आपका कोई boss नहीं होता आप अपने काम के खुद मालिक होते हैं। blogging से आपकी knowledge भी बढ़ती है। आज बहोत से ऐसे blogger हैं जो blogging   करके महीने के लाखो रूपए कमा रहे हैं आप भी कमा सकते हैं बस आपको किसी एक विषय पर अच्छी knowledge होनी चाहिए। तो इस Blog post में मै आपको blogging करने के फायदे बताऊंगा यदि आप blogging में नए हैं तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए

(1)Blogging से नई नई चीज़े सीखने को मिलती है

(2)इससे आपके लिखने की कला बेहतर होती है

(3)Blogging से आप पैसे भी कमा सकते हैं

(4)Blogging आप बिना किसी Qualification और Degree के कर सकते हैं

(5)Blogging से आप दुसरो की help कर सकते हैं

(6)Blogging बिना किसी investment के शुरू कर सकते हैं

(7)Blogging में आप खुद के Boss होते हैं

(8)Blogging से आप अनुशासित रहते हैं

(9)Blogging आपका खुद का बिज़नेस होता है

(10) blogging से आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है

(11) blogging से आप अपने field में expert हो जायेंगे

(12) बिना किसी दबाव के comfortable होकर काम कर सकते है

(13) blogging से आपके निर्णय लेने की छमता बढ़ती है

(14) blogging से आपका लोगो से  नेटवर्क बनता है

(15) blogging से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं

(16) ब्लॉग्गिंग में आप जब चाहे छुट्टी ले सकते हैं।

(17) blogging में आप जॉब से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं

(18) blogging आप पूरी दुनिया में कहीं से भी कर सकते हैं

(19) blogging से आपका general knowledge बढ़ता है

 

(1)ब्लॉग्गिंग से नई नई चीज़े सीखने को मिलती है

जब हमें  किसी Topics पर blog लिखना होता है तो  हमें  उस topics के बारे  में deep और अच्छी तरह से  जानकारी लेनी होती है  इसलिए  हम उस topics के बारे में  books या फिर Internet से काफी Research करते हैं जिससे हमारी Knowledge बढ़ती रहती है और हमें उस particular subject में काफी नॉलेज हो जाती है इसके साथ साथ हमें और नया कुछ सीखने को मिलता हैं जिस के बारे में हमें पता नहीं होता।

(2)इससे आपके लिखने की कला बेहतर होती है

कोई भी Blogger पहली बार blogging की शुरुआत करता है तो उसे Article/post  लिखने की  जानकारी नहीं होती  या फिर कह सकते हैं की उनकी लेखन कला अच्छी नहीं होती, लेकिन  Blogging में blogger को हमेसा अलग अलग Topics के बारे में Blog post लिखना पड़ता हैं इसलिए जब blogger समय समय पर अपने blog पर articles लिखते रहता हैं  तो उनके  लेखन में  सुधार होता चला जाता हैं और उनके लिखने की क्षमता भी बढ़ जाती हैं। blogger  जितना ज्यादा अपने blog पर लिखते हैं उनके लिखने की कला उतनी बेहतर होती जाती है। Blogging से आप एक अच्छे लेखक भी बन सकते हैं।

(3)Blogging से आप पैसे भी कमा सकते हैं

Blogging से आप अच्छे पैसे कमा सकते है, इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं होती है  आप घर बैठे Blogging कर सकते है। हिंदुस्तान में बहोत से ऐसे blogger है जो blog से लाखो रूपए हर महीने कमा रहे है  blogging में earning की कोई limits नहीं है इससे आप unlimited पैसे कमा सकते है। यदि आप धैर्य रख कर पुरे मेहनत और लगन से blogging करते हैं तो आपको Blogging में सफलता जरूर मिलेगी।

(4)Blogging आप  बिना किसी Qualification और Degree के कर सकते हैं

किसी भी कंपनी में Job करने के लिए पहले आपको Qualification और Degree की जरुरत होती हैं तभी आप Job के लिए Apply कर सकते हैं, लेकिन Blogging में ऐसे नहीं हैं Blogging कोई भी कर सकता हैं , blogging करने के लिए किसी भी Qualification और Degree की जरुरत नहीं होती हैं , और नहीं किसी Technical Knowledge और Coding Knowledge की जरुरत होती हैं इसके लिए आपके पास computer का Basic Knowledge होना चाहिए और किसी एक विषय पर अच्छी जानकारी होनी चाहिए जिस पर आप Article लिखेंगे। blogging कैसे करना हैं ये आप आसानी से सीख सकते हैं और Blogging शुरू कर सकते हैं।

(5)Blogging से आप दुसरो की help कर सकते हैं

यदि किसी विषय पर आपको काफी deep knowledge हैं  तो आप इस knowledge को blog पर शेयर करके बहोत सारे लोगो की मदद  कर सकते हैं जैसे यदि आप Website Designing करना जानते हैं  तो आप इस Knowledge को Blogging के द्वारा पूरी दुनिया में Share कर सकते हैं। इससे उन लोगो को Help मिलेगी जिन्हे Website Designing के बारे नहीं पता हैं  और वो इसके बारे में सीखना चाहते हैं।

 (6)Blogging बिना किसी investment के शुरू कर सकते हैं

यदि आप कोई Business शुरू करना चाहते हैं तो आपको काफी पैसे की जरुरत होगी और यदि Business नहीं चला तो आपके पैसे डूब सकते हैं लेकिन Blogging एक ऐसे business जिसे आप बिना किसी लागत और investment के शुरू कर सकते हैं।Blogger google गूगल द्वारा  प्रदान किया गया free platform है जहाँ आप free में blog बना सकते हैं और अपनी blogging journey शुरू कर सकते हैं। यदि आप Professional blogging करना चाहते हैं तो आपको एक domain और hosting की जरुरत होगी जिसमे सिर्फ थोड़े बहोत पैसे invest करने होंगे।

(7)Blogging में  आप खुद के Boss होते हैं

जब आप किसी Company में काम करते है तो वहाँ आपको time से जाना और आना पड़ता है और आपको company के boss की मर्जी से काम करना पड़ता है और समय पर काम को पूरा करना होता है यदि काम ठीक से नहीं हुवा तो boss की डांट सुननी पड़ती है, लेकिन blogging में ऐसा नहीं है Blogging में आप खुद के boss होते हैं दूसरा कोई भी आपका मालिक नहीं होता है ,आपको किसी के under  में काम नहीं करना पड़ता है। blogging में आप पूरी तरह आजाद होते है आपके ऊपर काम का कोई दबाव नहीं होता है। blogging आप किसी भी समय कर सकते है यह आपके ऊपर निर्भर करता है इसमें समय की कोई पाबंधी नहीं होती है। blogging का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप free mind के साथ इसे कर सकते हैं।

 (8)ब्लॉग्गिंग से आप अनुशासित रहते हैं

Blogging में आपको लगातार Articles को publish करना पड़ता हैं यदि आप ऐसे नहीं करते हैं तो user  आपके blog पर आना कम कर देंगे,इसलिए आपको blogging के लिए एक निश्चित  समय देना पड़ता  हैं. इस तरह blog आपकी लाइफ में अनुशासन को जोड़ देता हैं और आप अनुशासित होकर काम करते हैं।

(9)blogging आपका खुद का बिज़नेस होता है

आज हर इंसान  चाहता है की उसका खुद का business हो लेकिन business शुरू करने के लिए  काफी पैसे की जरुरत होती है जो हर किसी के पास नहीं होता है, लेकिन यदि आप blogging करते है तो यह एक तरह से आपका business हो जाता हैं जिसके मालिक आप खुद होते है, और आपको किसी के under में काम नहीं करना पड़ता हैं। एक निश्चित समय के बाद जब आपका blog famous हो जाता हैं और आपके blog पर ज्यादा  traffic आने लगता है, तो blog को संभालने  के  लिए  team की जरूर पड़ती है, जिसमे आप अलग अलग काम को करने के लिए professionals को रखते है जिसमे content writer, seo expert, graphic designer शामिल हैं।

(10) ब्लॉग्गिंग से आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है

जब हम blogging पहली बार शुरू करते हैं तब हमारे अंदर आत्मविश्वास की कमी होती हैं लेकिन जब हमारा blog grow होने लगता हैं और हमारी blogging की नॉलेज गहरी होती जाती हैं तब हमारा आत्मविश्वास बढ़ता जाता हैं, और हम बिना किसी डर के अपने राय और विचारो को पुरे आत्मविश्वास  के साथ व्यक्त करते हैं ,हमसे  गलतियां भी होती हैं लेकिन हम उन गलतियों को सुधारते हैं और उससे बहोत कुछ नया सीखते हैं।

(11) blogging से आप अपने  field में expert हो जायेंगे

जब आप किसी particular विषय पर blogging start करते हैं तब आपके पास ज्यादा knowledge नहीं होती हैं लेकिन blogging में आपको हमेसा नए नए content  को publish करना पड़ता हैं इसके लिए आपको नए नए topics पर काफी रिसर्च करने के बाद blog पोस्ट लिखना पड़ता हैं  जिससे आपको उस विषय पर काफी नॉलेज हो जाती हैं और आप अपनी field में  expert हो जाते हैं।

(12)blogging  बिना  किसी दबाव  के  comfortable होकर कर सकते है

जब आप 9 to 5 कहीं Job करते हैं तो आपके ऊपर काफी दबाव होता है, आपको रोज  सुबह उठना पड़ता है और समय से office जाना पड़ता है और वहाँ पर सारे काम को समय पर complete  करना होता है यदि काम समय पर complete  नहीं होता है तो आपको काफी कुछ सुनना पड़ता है और यदि आप किसी कारण ऑफिस नहीं जा पाते तो आपको proper reason बताना पड़ता है लेकिन  blogging में ऐसा नहीं है यदि आप blogging करते हैं तो आपके ऊपर किसी का दबाव नहीं होता आप जब चाहे तब अपने ब्लॉग पर काम कर सकते है, यदि आपका काम करने का मन नहीं है और  आप एक या दो दिन काम नहीं भी करते हैं तो इससे आपके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता।

(13) blogging से आपके निर्णय लेने की छमता बढ़ती है

Blogging में आपको अपने विचारो को लोगो के सामने रखना पड़ता हैं। जब आप blogging करते हैं आपको अलग अलग topics पर articles/post लिखना पड़ता हैं ,  किस  topics पर articles  लिखने से पहले आप  उसका काफी रिसर्च करते हैं उसके बाद ही लिखते हैं इससे आपकी General knowledge  बढ़ती रहती हैं ,और आपके सोचने समझने की छमता बढ़ती हैं और आप किसी भी विषय पर ज्यादा  स्पष्ट रूप से सोचते हैं। bloggging करने से आपको  life के decision लेने की छमता भी बढ़ जाती और  आपके लिए क्या सही हैं और क्या गलत ये आप ज्यादा स्पष्ट रूप से निर्णय ले पाते हैं ।

(14) blogging से आपका लोगो से  Network बनता है

जब आप Regular blogging करते हैं  तो आपको blogging में काफी  अनुभव हो जाता है , जब  आपके blog पर traffic आने लगता है  और traffic बढ़ने लगता है, धीरे धीरे काफी लोग आपके blog को पसंद करने लगते है  और आपके blog पर followers बढ़ने लगते है। जब user को आपकी कोई  blog post पसंद आती या उन्हें कोई समस्या होती है तो वो blog पर comments करते है  जहाँ पर आप उनकी मदद  करते  और उनसे जुड़े रहते है इससे आपकी लोगो से networking बनती हैं।

(15) blogging से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं

जब आप कही Job करते हैं  तो आपको Daily समय से Office जाना पड़ता है इसमें आपको काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है और ज्यादातर समय office जाने और आने में चला जाता हैं, लेकिन  यदि आप blogging करते हैं तो आपको  बाहर  कहीं आने और जाने की जरुरत नहीं होती,आप  घर बैठे काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। बहोत से ऐसे लोग हैं जो घर बैठे काम करके पैसे कमाना चाहते हैं उनके लिए blogging best  platform है।

(16) blogging में आप जब चाहे छुट्टी ले सकते हैं।

जब आप कहीं  Job करते हैं तो आपको जल्दी छुट्टी नहीं मिलती यदि मिलती भी हैं  तो ज्यादा  दिनों की नहीं ऐसे में यदि आप कही घूमने जाना चाहते हैं या picnic मनाने  के लिए जाना चाहते हैं  तो आपके लिए बहोत मुश्किल होता हैं लेकिन यदि आप bloggging करते हैं तो आप जब चाहे छुट्टी ले सकते हैं आप जितने दिन चाहें उतने दिन की छुट्टी ले सकते हैं  इस बीच यदि आप कुछ दिन काम नहीं भी करते हैं तो इससे आपके earning पर कोई फर्क नहीं पड़ता।

(17) blogging  में आप जॉब से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं

यदि आप  blogging करते हैं तो आप Job से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत  करनी पड़ती है और regular काम करना पड़ता है और इसके साथ साथ आपको   धैर्य और patience भी रखना पड़ता है क्योंकी blogging में आपको लम्बे समय तक लगना पड़ता हैं blogging के शुरुवात में  traffic आने में समय लगता हैं  वो 6 महीने या 1 साल भी हो सकता हैं लेकिन एक बार आपके blog पर traffic आने लगता है तब आपकी regular earning शुरू हो जाती है।

(18) blogging आप  पूरी दुनिया में कहीं से भी कर सकते हैं

यदि आप किसी company में job करते हैं जो किसी particular city में होता है तो आप किसी दूसरे शहर में  नहीं जा सकते जब तक आप वहाँ job  कर रहे हैं लेकिन जब आप blogging करते है तो आप पूरी तरह स्वतंत्र होते हैं आप दुनिया के किस भी शहर ,state या  किसी भी जगह  से  blogging कर सकते हैं  इसके लिए बस आपको एक laptop और high speed internet की जरुरत होती है।

(19) blogging  से आपका general knowledge बढ़ता है

जब आप blogging  करते है तो हमेसा आपको किसी न किसी topics  पर articles लिखना पड़ता है  और किसी भी  topics  पर articles  लिखने के लिए  आपको  books पढ़ना पड़ता है  और Internet  पर  काफी Research करना पड़ता है जिससे आप नई नई  चीज़े सीखते रहते हैं और आपका general  knowledge  बढ़ता रहता है।

blogging करने के नुकसान | Disadvantage of blogging in hindi

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूँ की इस blog post से blogging के फायदे के बारे में आप लोगों को काफी जानकारी मिली होगी और आप ये जान चुके होंगे की blogging करना कितना फायदेमंद है। यदि आपको ये blog post पसंद आयी है तो comment करके बताये और इसे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ share ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके। यदि आपको कोई doubt या  समस्या हो तो comment करें  मै आपका help करने की पूरी कोशिस करूँगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ